दरगाह क्षेत्र से एक किशोरी लापता:बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का शक, युवक भी परिवार सहित लापता

अजमेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पिता ने दरगाह थाने में दर्ज कराया मामला - Dainik Bhaskar
पिता ने दरगाह थाने में दर्ज कराया मामला

अजमेर के दरगाह क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। लापता लड़की के पिता ने तीन दिन बाद दरगाह थाने में मामला दर्ज कराया। शक जताया एक युवक उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया। आरोपी युवक व उसका परिवार भी लापता है। उनके मोबाइल भी बंद आ रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गरीब नवाज कालोनी अन्दरकोट अजमेर निवासी पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी 16 साल की बेटी तीन दिन पहले घर से लापता हो गई। उसे काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली। शक है कि अन्दरकोट निवासी मुकददर नामक व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर भगा कर ले गया। जिस दिन से बेटी लापता हुई, उस दिन से मुकददर व उसका पुरा परिवार भी लापता है। उनके सभी के मोबाईल भी 3 दिनों से बन्द आ रहे है। डर है कि ये लोग बेटी के साथ कुछ गलत काम नहीं कर दे। हल्के भूरे रंग का बुर्का व काले रंग का मुस्ल्ला पहने हुऐ है । रंग सांवला है। कद करीब 5.6 फुट है। उसके हाथ की कलाई पर कट के निशान है। पैरो में प्लास्टिक की चप्पल पहन रखी है। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजाराम को सौंपी है।