PFI पर प्रतिबंध राष्ट्रहित में- देवनानी:कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- सरकार के कारण राजस्थान में पीएफआई फली-फूली

अजमेर6 महीने पहले
पीएफआई संगठन को बैन करने पर विधायक देवनानी ने दिया बयान, कांग्रेस सरकार पर किया हमला।

अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने पीएफआई पर प्रतिबंध को राष्ट्रहित में आवश्यक बताया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की लचर और सहानुभूति पूर्ण नीति के कारण पीएफआई राजस्थान में फली-फूली। कांग्रेस ने ही पीएफआई को रैलियों की अनुमति दी।

पीएफआई पर प्रतिबंध के बाद अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाकर राष्ट्रहित का काम किया है। यह संगठन लगातार राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त था। लगातार जानकारी मिल रही थी। अब इस पर प्रतिबंध से अतिवादी गतिविधियों पर लगाम लगेगी। देवनानी ने पीएफआई पर प्रतिबंध के बाद कॉंग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पीएफआई की जड़ें राजस्थान में गहरी होने में कांग्रेस सरकार की सहानुभूति पूर्ण और लचर नीतियां जिम्मेदार हैं। कांग्रेस ने ही कोटा में पीएफआई को रैली की अनुमति दी। कांग्रेस के सहानुभूति वाले रवैये के कारण अजमेर के संवेदनशील इलाके ब्यावर में इस संगठन की जड़ें गहरी हुई हैं।

सरकार को प्रदेश की फिक्र नहीं

देवनानी ने कहा कि राजस्थान में इस तरह की गतिविधियों पर सख्त लगाम लगाए जाने की आवश्यकता है। आमजन को संकट से बचाने के लिए एक सतर्क और सशक्त सरकार की जरूरत है। राजस्थान सरकार अपने आंतरिक झगड़ों और तुष्टिकरण की नीतियों में इतनी उलझी हुई है कि उसे प्रदेश की फिक्र ही नहीं है। इस सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है।

PFI पर बैन का अजमेर दरगाह दीवान ने किया समर्थन:* बोले- 5 साल से चल रहा था षडयंत्र; जयपुर में ऑफिस पर लगा ताला