अजमेर में नाबालिग हुई लापता:मां को हुई टेंशन, बच्ची का फोन भी हुआ बंद, पुलिस कर रही तलाश

अजमेर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल इमेज - Dainik Bhaskar
फाइल इमेज

अजमेर के गांव भूरियाखेड़ा खुर्द से नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। बेटी जब घर नहीं पहुंची तो मां को उसकी टेंशन हो गई। जिसके बाद कई देर तक नहीं मिलने पर मां ने जवाजा थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जवाजा थाना पुलिस के अनुसार गांव भूरियाखेड़ा खुर्द निवासी एक महिला ने थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी बेटी 10 सितंबर 2022 को जवाजा जाने की बात कहकर घर से निकली थी। देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिवार के लोग गांव के साथ जवाजा जाकर उसकी तलाश की गई। साथ ही परिवार के लोगों और परिचितों से भी संपर्क किया गया। लेकिन उसका पता नहीं चला। पीड़ित मां ने बताया कि उसकी बेटी के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क किया लेकिन संपर्क नहीं हुआ। बाद में थाने पहुंचकर पीड़ित मां ने जवाजा थाना पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर गुमशुदगी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस द्वारा बच्ची की तलाश के लिए गांव के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जिससे कि बच्ची को जल्द ढूंढा जा सके।