धारदार तलवार लहराते एक युवक गिरफ्तार:वारदात की फिराक में था आरोपी, गस्त के दौरान पुलिस ने पकड़ा

अजमेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अलवर गेट थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar
अलवर गेट थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार।

अजमेर की अलवर गेट थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मदार पावर हाउस के नजदीक धारदार तलवार लेकर घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी वारदात की फिराक में था। पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

अलवर गेट थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण के अनुसार अजमेर एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर अपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम को थाना क्षेत्र में गस्त कर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान टीम ने कार्रवाई करते हुए मदार पावर हाउस के सामने आम रोड पर धारदार तलवार लहराते हुए जेपीनगर मदान निवासी अविनाश जानी उर्फ चिंटू (27) पुत्र अमिताभ जानी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से तलवार जब्त की गई है। आरोपी किसी वारदात की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही दबोच लिया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।