अजमेर जिले के रामपुरा दुदा (काबरा) गांव में एक युवक ने अपनी चाची के घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी लगाने से पूर्व वीडियो बनाया। इसमें कहा कि उसकी चाची के गोविन्दसिंह नाम के व्यक्ति से अवैध संबंध है। उसने गोविन्दसिंह को टोका तो गाली गलौज की। इससे आहत होकर वह आत्महत्या कर रहा है।
वहीं, मृतक के भाई ने चाची और गोविन्दसिंह पर हत्या कर लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस में शिकायत दी है। वहीं, परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने और थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर शव नहीं उठाया और थाने के बाहर विधायक शंकरसिंह रावत सहित ग्रामीण धरने पर बैठे हैं।
विधायक सहित ग्रामीण धरने पर बैठे
विधायक रावत ने कहा कि जब तक सही तरीके से मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती और थाना प्रभारी सहित दोषी पुलिसकर्मियों को यहां से नहीं हटाया जाता। धरना जारी रहेगा और पोस्टमार्टम कर शव भी नहीं उठाया जाएगा।
वीडियो में युवक ने यह बोला
वीडियो में विशाल बोल रहा है कि उसकी चाची के गोविन्दसिंह से अवैध संबंध हैं। उसने इनको आपत्तिजनक हालत में साथ देख लिया। ऐसे में विशाल ने उनको टोका। गोविन्दसिंह ने कहा कि जो बन पडे़ वह कर लेना। साथ ही गाली गलौज भी की। आगे वीडियो में विशाल ने कहा, इसलिए कुछ करने जा रहा हूं।
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन, नहीं लिया शव
मॉर्चुरी के बाहर परिजन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि जब तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं होती, शव नहीं लेंगे। ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भी परिजन को समझाया, लेकिन वे नहीं माने। विशाल के भाई छोटूसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विशाल ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि चाची और अंधेरी देवरी निवासी गोविन्दसिंह ने उसे मार कर फंदे पर लटकाया।
SHO बोले- आत्महत्या का मामला दर्ज
जवाजा थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव को मॉर्चुरी में रखवाया है। मृतक के भाई की शिकायत मिली और इसकी जांच की जाएगी।
(इनपुट सहयोग-भगवान सिंह रावत)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.