अजमेर जिले के केकड़ी के निकटवर्ती ग्राम आलोली में नानी बाई रो मायरो कथा का शुभारंभ किया गया। कथा वाचक नगर के श्रीराम शास्त्री ने मधुर आवाज में कथा का वाचन किया। इस दौरान सजाई गई जीवंत झांकियों ने मन मोह लिया। कथा के शुभारंभ में मुख्य यजमान ने सपत्निक व्यास पीठ का पूजन एवं मायरा कथा ग्रंथ का पूजन किया। मुख्य यजमान मदनलाल, बजंरगलाल, मुकेश कुमार, मनोज जांगिड़ ने कथा वाचक राम शास्त्री का स्वागत किया।
कथा वाचक ने बताया कि भक्तों को बताया कि कृष्ण भक्त नरसी जन्म से गूंगे बहरे थे। उनकी दादी की ईश्वर भक्ति से प्रसन्न होकर ठाकुरजी ने संन्यासी के वेश में नरसी भगत के सिर पर हाथ फेरा, जिससे वे बोलने सुनने लगे। इसके बाद वे ठाकुरजी की सेवा भजन में लीन हो गए। कथा वाचक ने लोभ मोह माया से दूर रहकर उद्धार का मार्ग बताया। सुंदर प्रसंग में आंख को हरि दर्शन के लिए, कान को ज्ञान प्राप्ति के लिए, हाथों को दान के लिए ईश्वर ने बनाया है। अतः सभी भक्तजन इसका लाभ उठाकर जीवन सार्थक करें। इस दौरान प्रसंग के मुताबिक शिव पार्वती, राधा कृष्ण, नरसी की झांकी ने मन मोह लिया। इस दौरान सोहनलाल, हीरालाल, रामेश्वर, उदाराम भदाणिया, जगदीश गुर्जर, दुर्गेश तेली, सत्यनारायण सोनी, घीसालाल कुमावत, जगदीश मीणा आदि मौजूद रहे।
(फोटो सहयोग-सुरेश जांगिड़)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.