लाखों रुपए के 27 टायर व ट्रेलर गायब:ड्राइवर ने खुद का मोबाइल व ट्रेलर का जीपीएस भी बंद किया, मैनेजर ने कराई FIR

अजमेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नसीराबाद सदर थाना पुलिस जांच में जुटी - Dainik Bhaskar
नसीराबाद सदर थाना पुलिस जांच में जुटी

अजमेर जिले के नसीराबाद से ट्रेलर व लाखों रुपए कीमत के 27 टायर भरकर खुर्द बुर्द करने का मामला सामने आया है। मुंबई में कार्यरत मैनेजर ने ड्राइवर पर खुद का मोबाइल बंद करने व ट्रेलर का जीपीएस बंद कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। नसीराबाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बिडोला-भिवानी हरियाणा निवासी संजय कुमार पुत्र रामकुमार जाट (36) ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह बीआरपी लॉजेस्टिक ऑफिस मुंबई में मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं। एक ट्रेलर नसीराबाद प्रधान होटल खडा था, इसमें दूसरी गाडीयों के 27 टायर लोडिंग करवा कर ड्राईवर धर्मराज मीणा पुत्र सोजीराम मीणा, निवासी शिवगढ़-जहाजपुर को देकर मुम्बई के लिए रवाना किया। ड्राईवर 3/4 महिने से गाडी चला रहा था। एक दो दिन बात हुई लेकिन उसके बाद धर्मराज ने अपना मोबाईल बंद कर दिया, ट्रेलर में जीपीएस लगा , जिसे भी बंद कर दिया। काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। ड्राइवर ने ट्रेलर व उसमें रखे टायरों को खुर्द बुर्द कर दिया। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।