वसूली करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार:होटल स्टाफ द्वारा पैसे नहीं देने पर की थी तोड़फोड़, पुलिस कर रही पूछताछ

अजमेर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कोतवाली थाना पुलिस ने 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार पूछताछ जारी। - Dainik Bhaskar
कोतवाली थाना पुलिस ने 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार पूछताछ जारी।

अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस ने होटल स्टाफ द्वारा वसूली की रकम नहीं देने पर तोड़फोड़ करने और धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

कोतवाली थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि 31 अगस्त 2022 को घसेटी बाजार में स्थित होटल गरीब नवाज में 4 बदमाशों द्वारा वसूली नहीं देने पर होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा के साथ तोड़फोड़ की गई और होटल मैनेजर को धमकियां दी गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए बड़ी नागफणी निवासी दीपू उर्फ देवेंद्र सांमरिया ( 28 ) पुत्र महेश कुमार सहित उसके साथी छोटी नागफणी निवासी राहुल सांमरिया उर्फ गोलू ( 24 ) पुत्र गोविंद राम को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा देर रात होटल में जाकर होटल मैनेजर फहीम से वसूली के पैसे मांगे गए और नहीं देने पर वहां तोड़फोड़ कर धमकियां दी गई थी। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

होटल मालिक ने दी थी शिकायत

थाना प्रभारी ने बताया कि होटल गरीब नवाज के मालिक इस्तखाम मोहम्मद द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि 31 अगस्त 2022 को रात्रि में 2 बजे के करीब 4 बदमाश होटल पर पहुंचे और मैनेजर से पैसे मांगे। नहीं देने पर वहां तोड़फोड़ की और धमकियां देकर चले गए। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया था।