शोरूम से चुराए महंगे ब्रांडेड 2 जोड़ी जूते:CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात, दो युवकों की करतूत; पीड़ित मालिक ने थाने में कराई FIR

अजमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
जूते चोरी करते युवक। - Dainik Bhaskar
जूते चोरी करते युवक।

अजमेर के पंचशील नगर एक शोरूम से दो युवकों की ओर से महंगे शूज चोरी करने का मामला सामने आया है। शोरूम के सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई। शोरूम मालिक ने क्रिश्चयनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पंचशील नगर निवासी नीमित अरोड़ा ने रिपोर्ट में बताया कि उसके कपड़ों व जूतों का कारोबार है। दी ब्रांड हाउस के नाम से शोरूम है। इसमें 19 नवम्बर की शाम को दो युवक आए और चोरी कर यहां से दो जोड़ी जूते ले गए। दोनों की कीमत करीब 9 हजार रुपए है। वारदात के समय वह घर के काम में व्यस्त था और दुकान पर कोई नहीं था। इसी बीच ये दोनों युवक आए और वहां रेक में लगे दो जोड़ी जूते अपने कपड़ों में छुपा कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शो-रूम में जाते संदिग्ध युवक।
शो-रूम में जाते संदिग्ध युवक।
शो रूम में जाते युवक।
शो रूम में जाते युवक।
खबरें और भी हैं...