अजमेर में कलेक्टर को ज्ञापन:व्यापारी पहुंचे कलेक्ट्रेट; कहा- जब शराब और परचून की दुकानें खुल सकती हैं, तो हमारी क्यों नहीं?, हम भी कर लेंगे गाइड लाइन का पालन

अजमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कलेक्ट्रेट पहुंचे व्यापारी। - Dainik Bhaskar
कलेक्ट्रेट पहुंचे व्यापारी।

सरकार की ओर से 3 मई तक किए गए लॉकडाउन को लेकर व्यापारियों में गुस्सा है। अजमेर व्यापार महासंघ से जुडे़ व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि जब सरकार शराब की दुकान खोल सकती है। परचून सहित अन्य दुकानें खोल सकती है। फिर हमारी दुकानें क्यों नहीं खुल सकती। हमें भी अनुमति मिले, हम भी गाइडलाइन का पालन कर लेंगे।

व्यापारियों का कहना है कि पहले ही कोरोना संकट में वे आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं। अभी शादियों व ग्राहकी का सीजन है। ऐसे में अब भी अपनी दुकानें नहीं खोलेंगे तो नौबत भूखे मरने की हो जाएगी। अत: कुछ मोहलत के साथ उनको भी दुकानें खाेलने की अनुमति दी जाए। व्यापारियों ने बताया कि कलेक्टर ने उनकी समस्या को सुना है और राज्य सरकार की गाइड लाइन की बात कही। साथ ही इस मामले में भी उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

ऑटो-टेम्पो के किए चालान, शिकायत देने कलेक्ट्रेट पहुंचे।
ऑटो-टेम्पो के किए चालान, शिकायत देने कलेक्ट्रेट पहुंचे।

इसी प्रकार ऑटो टेम्पो यूनियन की ओर से कलक्टर को शिकायत दी गई कि राज्य सरकार की जारी गाइड लाइन में टेम्पो व ऑटो को छूट दी गई है, फिर भी यातायात पुलिस की ओर से चालान किए जा रहे है। अत: उनको गाइड लाइन के अनुरूप ऑटो व टेम्पो चलाने की अनुमति दी जाए।

खबरें और भी हैं...