अजमेर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद इस पर अंकुश नहीं लग रहा है। कोरोना संक्रमित आने वाले मरीजों की संख्या रोजाना नया रिकॉर्ड बना रही है। मंगलवार को इस साल के सबसे ज्यादा मरीज 439 मिले है, जबकि सोमवार को यह संख्या 403 थी।
अजमेर में जन अनुशासन पखवाड़ा चल रहा है और जरूरी सामान की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें बंद हैं। इसके बावजूद लोगों की बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। अधिकतर लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं।
नहीं दिखती सोशल डिस्टेंसिंग
बाजारों में खुली दुकानों व अन्य जगहों पर लोग मुंह पर मास्क तो लगाए हुए दिख जाते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर-दूर तक नजर नहीं आती। लोगों की यह लापरवाही कोरोना संक्रमित के आंकड़ों को बढ़ा रही है।
नगर निगम ने किया स्प्रे
कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए मुख्य चौराहे व मुख्य मार्गों को नगर निगम ने सैनिटाइज किया। यह सिलसिला चलता रहेगा। पानी और सोडियम हाइपोक्लोराइड का घोल बनाकर छिड़काव किया जा रहा है।
इस माह मिले नए कोरोना संक्रमित
अजमेर में 20 अप्रैल को 439, 19 अप्रैल को 403, 18 अप्रैल को 350, 17 अप्रैल को 347, 16 अप्रैल को 301, 15 अप्रैल को 258, 14 अप्रैल को 247, 13 अप्रैल को 239, 12 अप्रैल को 172, 11 अप्रैल को 167, 10 अप्रैल को 160, 9 अप्रैल को 130, 8 अप्रैल को 87, 7 अप्रैल को 110, 6 अप्रैल को 110, 5 अप्रैल को 58, 4 अप्रैल को 96, 3 अप्रैल को 60, 2 अप्रैल को 57, 1 अप्रैल को 90 मरीज सामने आए थे।
सील किए प्रतिष्ठान, बनाए गए चालान
कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जन अनुशासन पखवाडे़ की पाबंदियों की अवहेलना करने पर इंसीडेन्ट कमाण्डरों ने शहर में कार्रवाई की। कई जगहों पर दुकानों को सील किया गया है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के चालान किए गए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.