कार का शीशा तोड़कर एक लाख रुपए चोरी:मालिक ने रेस्टोरेन्ट के बाहर पार्क की थी कार, वापस आया तो शीशा टूटा मिला

अजमेर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस जांच में जुटी। - Dainik Bhaskar
क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस जांच में जुटी।

अजमेर के रेस्टोरेन्ट के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर एक लाख रुपए की नकदी चुराने का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आनासागर लिंक रोड अजमेर निवासी अरविन्द चाण्डक पुत्र नटवरलाल माहेश्वरी (39) ने रिपोर्ट देकर बताया कि 5 नवम्बर को दोपहर करीब ढाई बजे वह अपने निजी काम से वृन्दावन गार्डन रेस्टोरेन्ट आया। अपना काम कर वापस रेस्टोरेन्ट के बाहर खडी अपनी कार के पास आया तो देखा कि कार का खलासी साईड का आगे का कांच तोडकर कार के डेसबोर्ड में रखे दो दो हजार के एक लाख रुपए कोई चुराकर ले गया। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।