राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2021 आयोजना विभाग (आर्थिक एवं सांख्यिकी) का सिलेबस वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। आयोग सचिव एच.एल.अटल ने बताया कि आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा- 2021 के नाम से यह पाठयक्रम उपलब्ध है।
गौरतलब है कि कुल 21 पदों में 13 पद नॉन टीएसपी के लिए और 8 पद टीएसपी क्षेत्रों के लिए आरक्षित हैं। ऑनलाइन आवेदन की डेट 25 दिसम्बर थी। इसके लिए संवीक्षा परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में ली जाएगी। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। संवीक्षा परीक्षा के बारे में यथा समय सूचित किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.