रोडवेज बस स्टैंड पर चोर गिरोह सक्रिय:नींद आने पर यात्री का चोर ले गए बैग, थाने में दर्ज करवाया मामला

अजमेर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल इमेज - Dainik Bhaskar
फाइल इमेज

अजमेर की रोडवेज बस स्टैंड पर चोर गिरोह सक्रिय है। एक बार फिर चोर गिरोह ने यात्री को निशाना बनाते हुए उसका बैग चोरी कर लिया। यात्री ने इस संबंध में सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज करवाया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइंस थाने के ASI हरिराम ने बताया कि शिलोंग मेघालय के रहने वाले मोहित गुप्ता पुत्र स्वर्गीय अशोक गुप्ता ने थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई की वह शिलोंग से उदयपुर अपने काम से जा रहा था, गाड़ी में तबीयत खराब होने के बाद वह अजमेर उतर गया। इसके बाद उसने दवाई ली और बाद में बस स्टैंड से उदयपुर की बस पकड़ने के लिए पहुंचा, जब उसने दवाई ली तो उसे नींद आ गई। नींद से वह जब उठा तो उसका बैग उसके पास नहीं मिला। पीड़ित के अनुसार उसके बैग में आईफोन 12 प्रो मैक्स, एचपी कंपनी का लैपटॉप, बैग में रखा पर्स जिसमें 7 हजार 500 रुपए नगदी, पैन कार्ड दो एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित मोहित गुप्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने परिवादी मोहित गुप्ता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन कर लिया है। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का मानना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।