अजमेर में क्रेशर संचालक के साथ 48 लाख रुपए धोखाधड़ी कर हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी की वजह से वह कर्जदार हो गया है और उसकी स्थिति आत्महत्या करने जैसी हो गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, लेसवा निवासी जय श्रीराम सप्लायर्स एण्ड कान्टेक्टर फर्म के प्रोपराईटर जयराम पुत्र भंवर लाल जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका पीसांगन सीमा में क्रेशर है, जिसमें पत्थरो को तोडकर कंकरीट पत्थर व पत्थरों की डस्ट सप्लाई होती है। बलाडा-जैतारण निवासी विजय गोटे ब्रदर्स इंजिनियरिंग एण्ड कान्टेक्टर्स के प्रोपराईटर नटराज गोटे ने सड़क बनाने के लिए कंकरीट का ऑर्डर दिया। जिसके अनुसार माल की सप्लाई की गई। माल सप्लाई का भुगतान आरोपी फर्म को बिल पेश करने के 15 दिन में करना था।
फर्म को 13 मार्च को 14,60,444, 24 मार्च को 17,73.101, 31 मार्च को 6, 54,323, एक अप्रैल को 16, 86, 167, 15 अप्रैल को 14,54,129 व एक मई को 13.03,297 रुपए का माल सप्लाई किया गया। इस प्रकार कुल राशि 83 लाख 31 हजार 461 रुपए हुई। इसमें से 35 लाख का भुगतान किया गया। बकाया राशि 48 हजार 31 हजार 461 रुपए के लिए झूठे आश्वासन देकर आज दिन तक भुगतान नहीं किया। आरोपी ने माल सप्लाई करने वाले वाहनों का किराया भी विश्वास में लेकर भुगतान करवा दिया। ऐसे में कर्जदार बना दिया और भुगतान नहीं कर स्थिति आत्महत्या करने जैसी कर दी है। अत: कार्रवाई की जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.