देवर ने घर से चुराए जेवरात:महिला घर पर रखकर पीहर गई, कुछ दिन बाद वापस लौटी तो नहीं मिले

अजमेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
रामगंज थाना पुलिस जांच में जुटी। - Dainik Bhaskar
रामगंज थाना पुलिस जांच में जुटी।

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र के एक मकान से जेवरात चुराने का मामला सामने आया है। महिला जेवरात घर पर रखकर पीहर गई और वापस लौटी तो जेवरात नहीं मिले। महिला ने मौसी के लड़के देवर पर चोरी का आरोप लगाते हुए रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मीणा कॉलोनी रामगंज अजमेर निवासी सुनीता मीणा पत्नी रतन सिंह मीणा ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपने घर से 11 अक्टूबर को अपने पीहर गई थी। इस दौरान जो जेवर ले जाना था, वो लेकर गई लेकिन बाकी के जेवर घर पर सुरक्षित रख कर गई थी। उस समय घर पर सास, बच्चे व पति के अलावा देवर (मौसी सास का लडका) अमित मीणा घर पर थे। 13 अक्टूबर को पति उसे लेने के लिए पीहर राजसमन्‍द आए। 14 अक्टूबर को आए तो अगले दिन अमित घर से चला गया। इसके बाद जेवरात सम्भाले तोसास के कानो के झूमके, कडी , चेन गायब मिली। पूरा शक देवर अमित मीणा पर है। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई मनीराम को सौंपी है।

होटल में घुसकर मारपीट, नकदी भी ले भागे

बडल्‍या अजमेर निवासी रघुवीर सिह व रिषीराज पुत्र शोभासिंह रावत ने बताया कि उनकी होटल बडल्‍या बाईपास पर जगदम्‍बा होटल के नाम से है। रात को नेनासिह पुत्र भुरासिह सेदरिया शराब के नशे में आया और कमरा मांगा। शराब पीए होने के कारण कमरा देने से मना कर दिया तो वह बाद में धारासिंह पुत्र लक्ष्‍मण व अमरसिंह पुत्र देवीसिंह सहित 10-12 साथियों के साथ वापस होटल पर आया। होटल में घुसकर दोनों भाईयों के साथ धारदार हथियारों से मारपीट की तथा होटल के अन्‍दर व होटल में रुके हुए कस्टमर की कारों में तोड फोड की। गले की चांदी की चेन व काउन्‍टर की दराज(गल्‍ला) में रखे लगभग 800-900 रुपए ले गए। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।