सूने मकान से सोने के जेवरात चुराए:जानवरों को पानी पिलाने गई महिला, पीछे से ताले तोड़कर वारदात

अजमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गेगल थाना पुलिस जांच में जुटी - Dainik Bhaskar
गेगल थाना पुलिस जांच में जुटी
  • गेगल थाना पुलिस जांच में जुटी

अजमेर के निकटवर्ती ग्राम भूडोल के सूने मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। घर में मौजूद महिला जब जानवरों को पानी पिलाने के लिए गई तो पीछे से मकान के ताले तोड़कर सोने के जेवरात चुरा लिए। जब वापस लौटी तो उसे वारदात का पता चला। दो बाइक सवार युवकों पर शक जताया है। गेगल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

भूडोल निवासी राकेश गुर्जर पुत्र देवाराम गुर्जर ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पत्‍नी घर से जानवरों को पानी पिलाने के लिए कुएं पर लेकर गई। उस समय दो बाईक सवार घर से थोडा आगे की तरफ खडे थे। पत्‍नी के जाने के बाद वो दोनो बाईक सवार घर मे घुसे और सरिए से बक्‍से और अलमारी के ताले तोडकर बक्‍से के अन्‍दर से सोने की टुसी और सोने की नथ चुराकर ले गए। गेगल थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पढे़ं ये खबर भी...

अजमेर डिस्कॉम को 11 करोड़ का फटका:पहले इंजीनियर्स कर रहे थे मीटर-रिडिंग, अब तीन साल के लिए ठेका दिया

अजमेर डिस्कॉम मैनेजमेन्ट के एक निर्णय से डिस्कॉम को करीब 11 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ेगा। अब तक इंडस्ट्री में मीटर रीडिंग का काम बिना कोई एक्सट्रा राशि खर्च किए इंजीनियर्स कर रहे थे, उसके लिए ठेका दे दिया गया है। यह ठेका भी कुछ दिनों के लिए नहीं बल्कि तीन साल के लिए दिया। ऐसे में यह राशि अब डिस्कॉम के लिए अतिरिक्त भार साबित होगी। (पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक)