रेलवे क्वार्टर में हुई दिनदहाड़े चोरी की वारदात:जेवरात-नगदी व बाइक ले गए चोर, पुलिस जांच में जुटी

अजमेर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अलवर गेट थाना क्षेत्र स्थित रेलवे क्वार्टर में चोरी की वारदात, पुलिस चोरों की कर रही तलाश। - Dainik Bhaskar
अलवर गेट थाना क्षेत्र स्थित रेलवे क्वार्टर में चोरी की वारदात, पुलिस चोरों की कर रही तलाश।

अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में स्थित रेलवे क्वार्टर में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर क्वार्टर का ताला तोड़कर हजारों की नकदी, गहने व बाइक चोरी कर फरार हो गए। मामले की सूचना पर पहुंची अलवर गेट थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर नं. 1988 निवासी एम. एल. डाबरा के मकान में हुई है। डॉली डाबरा ने बताया कि उनके परिवार में शादी होने के कारण उनके बच्चे कोटा बारात में गए हुए हैं। वह भी शाम को गुलाबबाड़ी में रिश्तेदार के यहां शादी में गई हुई थी। देर शाम को उनकी बुआ सास के बेटे का फोन आया कि वह उनके घर पर खाने के लिए बोलने आया है। लेकिन दरवाजे पर बाहर से कुंदी लगी है। अंदर घर में लाइट भी जल रही है। अंदर कोई हो तो उन्हें बोल दूं। इस पर उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि वह घर पर खुद ताला लगाकर गुलाबबाड़ी शादी में आई है घर पर कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ गड़बड़ जरूर है, तुम वहीं रुको मैं तुरन्त आती हूं।

सूचना पर पहुंची अलवर गेट थाना पुलिस ने घटनास्थल का किया मौका मुआयना।
सूचना पर पहुंची अलवर गेट थाना पुलिस ने घटनास्थल का किया मौका मुआयना।

वह अपने देवर को साथ लेकर घर पहुंची तो वहां ताला टूटा व अन्दर सामान अस्तव्यस्त था। चोर घर में रखे सोने के टॉप्स, चांदी की पायल, चांदी के कंगन, हजारों की नगदी व उनके बेटे दुर्गेश की बाइक को चोरी कर ले गए। साथ ही उनके बड़े बेटे की बाइक को भी चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन उसके स्टार्ट नहीं होने पर उसे वहीं छोड़कर चले गए। सूचना पर अलवरगेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रारम्भिक निरीक्षण के बाद जिस कमरे में चोरी हुई है, उसे लॉक कर अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा थाना पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।