पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अजमेर पुलिस ने जेबतराश गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीनों सूरत के निवासी है। इसमें एक आरोपी सूरत से हत्या के मामले में पेरोल से फरार है और गुजरात पुलिस को उसकी तलाश है। दो आरोपियों से धारदार हथियार, वहीं एक से धारदार हथियार, चुराए गए मोबाइल, नकदी व जेवरात भी बरामद किए। पुलिस की दो अलग अलग टीमों ने अलग अलग जगह यह कार्रवाई की। तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक जगदीशचन्द शर्मा ने बताया कि एक टीम ने काकर्दा दिगर काकारडेबु कोधवल नंदुरबार राज्य महाराष्ट्र हाल निवासी गंगसार डिण्डोली जिला सूरत गुजरात निवासी 30 वर्षीय प्रवीण आधार कोली को गिरफ्तार किया। सुरत गुजरात से हत्या के विभिन्न मामलों में पैरोल से फरार चल रहे इस आरोपी की गुजरात पुलिस को तलाश है। इसके कब्जे से एक धारदार चाकु व 6 मोबाईल, 14300 रूपए नकद व विभिन्न जेवरात बरामद किए। शर्मा ने बताया कि दूसरी टीम ने रानी मस्जिद के पास, लिम्बायत सुरत निवासी 32 वर्षीय शेख मुनाप उर्फ मुन्ना मुसलमान को धारदार चाकु सहित गिरफ्तार किया गया। इसी गैग के अन्य सदस्य रूस्तम पार्क, लिम्बायत चौकी के पिछे, गुजरात निवासी बाइस वर्षीय अफजल शाह के कब्जे से धारदार कटार बरामद की।
भीडभाड में गैंग बनाकर देते थे वारदात अंजाम
एसपी शर्मा ने बताया कि आरोपी सूरत के निवासी है। अजमेर दरगाह में उर्स व छठी के पर्व के दौरान जब भीडभाड होती है, तो विशेष रूप गैंग बनाकर जेब तराशी की वारदातें करते है, आरोपी शेख मुनाप उर्फ मुन्ना के विरूद्ध कोतवाली थाना पुलिस की ओर से पूर्व में भी कार्रवाई की जाती है। पुलिस की एक टीम में कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खान, रामजस, सोनवीर, सोनू, रविन्द्र, मनीष तथा दूसरी टीम में क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत, उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह, विजेन्द्र कुमार, जितेन्द्र, चिमन लाल, नरसी सिंह तथा रतन सिंह शामिल थे।
पॉजिटिव- आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए कोई उपलब्धि ला रहा है, उन्हें सफल बनाने के लिए आपको दृढ़ निश्चयी होकर काम करना है। कुछ ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य के पठन-पाठन में भी समय व्यतीत होगा। ने...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.