अनुसूचित जाति की आरक्षित सीट बढ़ाई जाए:परिसीमन कर जिले में हो एक के बजाय तीन सीट, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन्

अजमेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन। - Dainik Bhaskar
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन।

विधानसभा आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर समिति के पदाधिकारियों ने अजमेर जिले में अनुसूचित जाति की आरक्षित सीटों की संख्या 1 से बढ़ाकर 3 करने की मांग रखी।

कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

विधानसभा आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने विधानसभा परिसीमन में अजमेर जिले में अनुसूचित जाति की आरक्षित सीटों की संख्या 1 से बढ़ाकर 3 करने एवं जाति आधारित जनगणना कर उसके अनुपात में प्रतिनिधि सुनिश्चित करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर समिति के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए बताया कि समय के साथ सभी क्षेत्रों में अनुसूचित जाति वर्ग की संख्या बढ़ी है। पूर्व में अजमेर जिले में भी केकड़ी एवं अजमेर शहर में 11 अनुसूचित जाति आरक्षित सीट थी, जिसमें परिसीमन की अवधि के मध्य में केकड़ी को सामान्य सीट घोषित कर दिया गया है जो कि विचारणीय है। जिसका सीधा नुकसान अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाताओं को हुआ। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सौरव यादव ने बताया बहुजन समाज के सभी वर्ग के लोगों ने उपस्थित होकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जनगणना 2025 में होनी है, लेकिन उससे पूर्व ही कुछ लोगों ने जनगणना करवाने की मांग रखी है। केकड़ी विधानसभा जब अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी, उसे भी परिसीमन कर सामान्य सीट घोषित कर दिया गया। अब फिर से एससी सीट बढ़ाने की मांग की है।