अजमेर जिले के रूपनगढ़ में किशनगढ़ रोड स्थित पेट्रोल पम्प पर रविवार रात पेट्रोल पम्प पर लूट के मामले में तीनों ही आरोपी परबतसर पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। दो आरोपियों को पुलिस ने एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर कपडे़ बदलते समय पकड़ा तो तीसरे आरोपी को गांधी चौक से पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़ा। इन तीनों आरोपियों को रूपनगढ़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी बस्ती लाभसिंहवाली, फिरोजपुर, पंजाब निवासी पप्पू उर्फ धमेन्द्रसिंह, सिलेविड, फिरोजपुर पंजाब निवासी हरनेक सिंह तथा जलालाबाद, फाजिलका पंजाब निवासी खड़गसिंह उर्फ विक्रम सिंह है।
यह है मामला
जूंणदा निवासी जगदीश पुरी रविवार रात पेट्रोल पम्प पर था और तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए। एक युवक ने मोटरसाइकिल स्टार्ट रखी और दोनों युवकों ने उसे गन दिखाकर उसकी जेब में रखे चालीस हजार रुपए ले लिए। तीन लूटरों में से एक तो बाइक को स्टार्ट पर बैठा रहा लेकिन दो युवक ऑफिस में गए और वहां पर भी नकदी तलाशी लेकिन कुछ नहीं मिला तो बाद में फरार हो गए। बाद में पुलिस और पंप मालिक नटवरलाल सोनी को सूचना दी तो पुलिस ने पनेर चौराहे के पास लुटेरों ने पुलिस पर फायर कर के बाइक वहीं छोड़ दी और अंधेरे का लाभ उठाकर मौके पर से फरार हो गए।
पुलिस ने किया पीछा, परबतसर में पकडे़ गए
लूट के बाद लुटेरे परबतसर की ओर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आरोपियों का पीछा किया तो पनेर चौराहे पर आरोपी अपनी बाइक को छोड़कर जंगलों में भाग गए।
परबतसर पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह दो आरोपी परबतसर की एक रेडिमेड की दुकान पर पहुंचे और वहां कपड़े खरीद कर कपडे़ दूकान में ही बदलने लगे थे, जहां पहले से तैनात सादी वर्दी में लगे परबतसर पुलिस के जवानों ने उनके कपड़ों में कांटे लगे होने और बदहवाशी की हालत में होने पर शक के आधार पर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने वारदात को कबूल कर लिया है। पकडे गए दोनों आरोपियों को परबतसर पुलिस ने अजमेर की रूपनगढ़ पुलिस को सौंप दिया है। इसके बाद तीसरे आरोपी को भी गांधी चौक से पकड़ लिया। उसके पास पिस्टल व कारतूस बरामद किए। ये सभी लुटेरे पंजाब साइड के बताए जा रहे है।
इस सम्बन्ध में बात करने पर रूपनगढ़ एसएचओ कंवरपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.