• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • Throat Of A Young Man Pressing With A Sardine, Threatening To Kill The Woman By Putting Her Foot On The Chest; Other Comrades Intervened And Rescued

महिला ने युवक को पीटा, VIDEO:चुन्नी से गला घोंटा, सीने पर रखा पैर, फिर बोली- मैंने अपने बाप को मार दिया, तुझे भी नहीं छोडूंगी

अजमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

अजमेर में महिला और युवक की बीच सड़क लड़ाई का एक वीडियो सामने आया है। इसमें महिला युवक को चुन्नी से घोंट कर और सीने पर पैर रखकर मारने की धमकी दे रही है। यह वीडियो छह दिन पुराना है। वीडियो क्लॉक टावर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जो मंगलवार को सामने आया। इस वीडियो में महिला यह भी बोल रही कि उसने बाप को भी मार दिया। तुझे भी नहीं छोडूंगी। इस दौरान उसके ही अन्य साथी उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच क्षेत्रवासियों ने आकर उन सभी को भगा दिया। पुलिस ने मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है।

वीडियो के अनुसार, एक महिला अपने साथी के साथ झगड़ा करते हुए दिखाई दे रही हैं। महिला अपनी चुन्नी से साथी युवक का गला घोंट रही है। उसे जमीन पर लेटाकर पैर से कुचल रही है। वीडियो में महिला के कुछ और भी साथी हैं, जो उसे रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं। महिला बिना किसी की सुने युवक को जान से मारने की धमकी दे रही है। इसमें वह ये भी बता रही है कि उसने अपने बाप को भी नहीं छोड़ा और मार दिया। तुझे भी नहीं छोडूंगी।

लोग बोले- आए दिन हंगामा करते रहते हैं
बताया जा रहा है कि यह वीडियो 6 अक्टूबर का है और क्लॉक टावर थाना क्षेत्र का है। बीच सड़क हो रही मारपीट को लेकर क्षेत्रवासी आ गए और सभी को वहां से भगा दिया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि ऐसे खानाबदोश आए दिन लड़कर हंगामा करते रहते हैं। इस मामले में पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर की है। गौरतलब है कि पूर्व में भी शहर में खानाबदोश की ओर से हत्या, मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद आगे से ऐसी कोई घटना नहीं हो, इसके लिए कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।

खबरें और भी हैं...