32 भूखण्डों की नीलामी से 9.73 करोड़ रूपए कमाए:एडीए के विभिन्न योजना क्षेत्रों में प्लॉट नीलामी का आज अंतिम दिन

अजमेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA)

अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) की ओर से किए जा रहे विभिन्न योजना क्षेत्रों में प्लाट के ऑक्शन में दो दिनों में अब तक 32 भूखण्डों की नीलामी से 9.73 करोड़ रूपए कमाए है। एडीए ने 101 प्लॉट (37 कमर्शियल व 64 आवासीय) ऑनलाइन ऑक्शन के लिए चिह्नित किए। नीलामी का आज अंतिम दिन है।

गणेश गुवाडी आवासीय योजना के 7, अर्जुनलाल सेठी नगर आवासीय योजना के एक, जनाना हॉस्पिटल के पास व्यावसायिक योजना के 4, अर्जुनलाल सेठी नगर आवासीय मय व्यावसायिक योजना के 13 एवं कोटडा आवासीय योजना के 7 भूखण्ड ई-नीलामी द्वारा विक्रय किए गए। नीलामी के अन्तिम दिन कोटड़ा आवासीय योजना, बी.के. कौल नगर, पंचशील नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य आवासीय योजना, कोटडा आवासीय मय व्यावसायिक योजना, पृथ्वीराज नगर व्यावसायिक योजना, होकरा होटल एवं रिर्सोट योजना तथा पंचशील गु्रप हाउसिंग योजना के 35 भूखण्डों की नीलामी की जाएगी।

यहां है प्लॉट

अर्जुनलाल सेठी नगर में व्यावसायिक योजना के 21, गणेश गुवाड़ी आवासीय योजना में 18, कोटड़ा आवासीय योजना में 10, हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य आवासीय योजना में 9, लोहागल व्यावसायिक योजना में 7, अर्जुनलाल सेठी नगर आवासीय योजना में 6, होकरा फार्म हाउस एवं रिसोर्ट योजना में 6, पंचशील नगर आवासीय योजना में 5, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार योजना में 4, कोटड़ा व्यावसायिक योजना में 4, बीके कॉल आवासीय योजना में 3, ट्रांसपोर्ट नगर व्यावसायिक योजना में 3, चंद्रवरदाई नगर आवासीय योजना में 2, पृथ्वीराज नगर व्यावसायिक योजना में 2 और पंचशील नगर ग्रुप हाउसिंग योजना में एक सहित कुल 101 प्लॉट की नीलामी हाेगी।

नगरीय विकास विभाग के पोर्टल पर ई-नीलामी होगी

एडीए ने सभी प्लॉट नगरीय विकास विभाग के पोर्टल पर ई-नीलामी के माध्यम से विक्रय किए जाएंगे। खरीदार एसएसओ आईडी के जरिए ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। नगरीय विकास विभाग ने राशि जमा कराने के संबंध छूट दे रखी है। उन्होंने बताया कि 15 प्रतिशत राशि, 240 दिवस में 35 प्रतिशत राशि तथा शेष 50 प्रतिशत राशि 360 दिवस में जमा कराई जा सकती है। प्लॉट की जानकारी ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी एडीए की वेबसाइट पर मेल कर भी ले सकते हैं।