• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • Traffic Will Be Accessible; Parking Will Be Built In Front Of IGP Office With Service Lane Facility, Interblocking Blocks Will Be Available For Walking

अजमेर में सिक्स लेन होगी जयपुर रोड:यातायात होगा सुगम; सर्विस लेन की सुविधा के साथ IGP ऑफिस के सामने बनेगी पार्किंग, पैदल चलने के लिए लगेंगे इंटरब्लॉकिंग ब्लॉक

अजमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
MDS तिराहा से अंबेडकर सर्किल तक के मार्ग पर 4.3 किलोमीटर डिवाइडर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। - Dainik Bhaskar
MDS तिराहा से अंबेडकर सर्किल तक के मार्ग पर 4.3 किलोमीटर डिवाइडर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

अजमेर में महर्षि दयानन्द सरस्वती यूनिवर्सिटी चौराहे से अंबेडकर सर्किल तक 5.04 किलोमीटर सड़क को फोर लेन से सिक्स लेन बनाया जा रहा है। इस पर 13.93 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यहां सर्विस लेन की सुविधा के साथ पुलिस महानिरीक्षक ऑफिस के बाहर पार्किंग व पैदल चलने वालों के लिए सड़क के दोनों किनारों पर ढाई-ढाई मीटर इंटरब्लॉकिंग ब्लॉक लगाए जाएंगे। इससे आवागमन सुगम होगा।

अजमेर में जयपुर रोड पर चल रहा कार्य।
अजमेर में जयपुर रोड पर चल रहा कार्य।

जयपुर रोड पर मुख्य रूप से ये कार्यालय

जयपुर रोड पर प्रमुख सरकारी कार्यालय हैं, जिनमें प्रमुख रूप से पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र, टाउन प्लानर, सहकार भवन, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, खनिज विभाग, आबकारी विभाग, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, आबकारी विभाग और पुलिस महानिरीक्षक के ऑफिस शामिल हैं। इन कार्यालयों में प्रतिदिन कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ उक्त कार्यालयों में आमजन का आना-जाना लगा रहता है। सड़क सिक्स लेने होने के बाद यातायात ना केवल सुगम होगा बल्कि सेशन कोर्ट के बाहर एवं बस स्टैंड के सामने जाम से छुटकारा मिलेगा।

यह है वर्तमान स्थिति

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी तिराहा से बस स्टैंड अंबेडकर सर्किल तक सड़क चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। जयपुर रोड पर बनाई जा रही सर्विस लेन के लिए WMM का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक ऑफिस के बाहर पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

4.3 KM डिवाइडर का काम पूरा
MDS तिराहा से अंबेडकर सर्किल तक के मार्ग पर 4.3 किलोमीटर डिवाइडर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सड़क के किनारे-किनारे 1200 मीटर नाली का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार सड़क चौड़ीकरण के दौरान 5.04 किलोमीटर क्षेत्र में 15 पुलिया आ रही हैं। पुलिया चौड़ीकरण के दौरान यूटिलिटी शिफ्टिंग भी की जा रही है। पुलिया चौड़ी होने से मानसून के दौरान पानी की निकास सुगमता से संभव हो सकेगी। PHED एवं डिस्कॉम द्वारा यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य आरंभ कर दिया गया है। पाइपों के क्रय आदेश ठेकेदार द्वारा जारी कर दिए गए हैं। पाइप प्राप्त होते ही कार्य आरंभ हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...