महिला का दुपट्टा छीनकर छेड़छाड़:दो युवकों व एक महिला पर बदसलूकी का लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी

अजमेरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
डेमो पिक। - Dainik Bhaskar
डेमो पिक।

अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की ओर से दो युवक व एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोतवाली थाने के एएसआई पूरणमल ने बताया कि क्षेत्र की एक पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि उसी के पडोस में रहने वाले साजिद, माजिद और नसीबा की ओर से उसके साथ बदसलूकी की गई और टोकने पर दुपट्टा छीन उसके साथ छेड़छाड़ की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुकान से हजारों रुपए का सामान चोरी

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र की एक दुकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम दी। चोर दुकान से हजारों रुपए का सामान लेकर चले गए। पीड़ित गौतम नगर निवासी राहुल इसनानी ने बताया कि उसकी सतगुरु जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि ताला टूटा हुआ है। शटर ऊंचा कर रखा था और दुकान का सामान चोरी हो गया। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।