अजमेर जिले के बिजयनगर में रात के समय चोरों ने बड़ी वारदात अंजाम दी। किराणे के सामान की हॉलसेल की दुकान के पीछे गेट का ताला तोड़कर दो चोर अन्दर घुसे। यहां से पन्द्रह लाख की नकदी, चांदी के सिक्के व सोने की गिन्नी चुरा कर ले गए। सुबह जब दुकानदार पहुंचा तो वारदात का पता चला। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। बिजयनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शिवाजीनगर बिजयनगर निवासी गागनदास लालवानी पुत्र सोमजीमल लालवानी ने बताया कि उनकी दुकान मैसर्स हरिओम (जालिया सेकेंड वाले), कमल एंड कंपनी, रोको रोड, पॉवर हाउस के पास, बिजयनगर में है। 18 जनवरी की रात 9.30 बजे वह अपनी दुकान के ताला लगाकर घर चला गया। 19 जनवरी को सुबह 8.30 बजे जब अपनी दुकान पर आया तो देखा कि दुकान के पीछे के गेट का ताला टूटा हुआ था। दुकान में सामान बिखरा पड़ा मिला। दुकान में रखे 15 लाख रुपए की नकदी, 10 ग्राम चांदी के 30 सिक्के, आधे ग्राम सोने की गिन्नी गायब मिले।
दुकान में लगे सीसीटीवी में देखा तो पाया कि रात के 12.30 बजे दो अज्ञात चोरो ने दुकान में पीछे गेट का ताला तोडकर चोरी की वारदात अंजाम दी। पीड़ित की सूचना पर बिजयनगर थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ भी हो गई। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे संदिग्धों की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढे़ं ये खबर भी...
प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या:मुंह व गला दबाकर मारा, एक साल पहले हुई इंस्टाग्राम पर दोस्ती
अजमेर जिले के भिनाय थाना पुलिस ने खेत की रखवाली कर रहे देवेंद्र सिंह उर्फ चांदू पुत्र बाबू सिंह के हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा कर दिया। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी मृतक की पत्नी किरण उर्फ सेठा व उसके प्रेमी शैतान गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। योजना एक माह पहले से बना ली। (पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.