हाइवे पर चलते ट्रेलर का टायर फटा:बेकाबू होकर रोड से नीचे पलटी खाया, ड्राइवर व क्लीनर बाल-बाल बचे

अजमेर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
हाइवे से नीचे पलटा ट्रेलर। - Dainik Bhaskar
हाइवे से नीचे पलटा ट्रेलर।

रास, मांगलियावास हाई-वे पर बुधवार सुबह चलते ट्रेलर का टायर फट गया। जिससे ट्रेलर असंतुलित होकर रोड से नीचे उतरा और पलट गया। गनीमत रही कि ड्राइवर व क्लीनर बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्रेलर के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेलर मांगलियावास की ओर जा रहा था, तभी करनौस और रुपनगर थोरिया के बीचों-बीच पुलिया मोड़ पर चलते ट्रेलर का टायर फट गया। जिसे सीमेंट से भरा ट्रेलर बेकाबू होकर रोड से नीचे उतरा और पलटी खा गया।गनीमत रही कि किसी की जनहानि नहीं हुई।

बाल बाल बचे ड्राइवर व क्लीनर।
बाल बाल बचे ड्राइवर व क्लीनर।

प्रत्यक्षदर्शी शिवपुरा के जोगेश्वर शौकीन रावत राजपूत ने बताया कि भरतपुर निवासी ड्राइवर राकिब खां व क्लीनर ट्रेलर में थे और जैसे ही ट्रेलर पुलिया मोड़ पर मुड़ा तो अचानक एकाएक टायर फटने की धमाके से आवाज आई। उससे पहले कुछ समझ पाते, ट्रेलर बेकाबू होकर रोड से नीचे उतरा और पलटी खा गया। ड्राइवर ने बताया कि उन दोनों के किसी तरह की चोट आई है। केबिन में भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

पलटी खाया ट्रेलर।
पलटी खाया ट्रेलर।