अजमेर में लेपर्ड का मूवमेंट बढ़ने लगा है। भूख व प्यास के कारण भटककर ये लेपर्ड आबादी क्षेत्र के आस पास देखे जा रहे हैं। हाल ही में नाग पहाड़ी से सटे विवेकानंद स्मारक के पीछे भी लेपर्ड देखा गया है। ऐसे में लोगों में दहशत बढ़ रही है। गत दिनों नरवर घाटी के पास तेंदुए ने वाटर पोइंट पर पानी पीया, फिर एक दीवार पर बैठा और बाद में जंगल में चला गया। इसी प्रकार नौसर गांव में भी लेपर्ड एक बकरी को उठाकर ले गया। वन विभाग ने सूचना के बाद क्षेत्र का दौरा किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
नौसर घाटी के पास प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे लेपर्ड दिखाई देने की सूचना मिली थी। सोमवार काे लेपर्ड का मूवमेंट पत्रकार कॉलोनी स्थित विवेकानंद स्मारक के पीछे नाग पहाड़ की तलहटी में दर्ज किया गया। बकरी चराने गए एक बच्चे ने इसका वीडियो बनाया। अजमेर शहर के सरहदी इलाकों में लगातार मूवमेंट के बाद अब नौसर घाटी और आस पास के इलाकों में लेपर्ड की मूवमेंट स्थायी तौर पर दर्ज की जा रही है।
क्षेत्र प्रभारी छोटाराम विश्नोई ने बताया कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि क्षेत्र में लेपर्ड का मूवमेन्ट है और पहले भी कईं बार लेपर्ड देखा गया है। भूख और प्यास से भटककर लेपर्ड आबादी क्षेत्र के आस पास आ जाते है। लोगों ने नौसर घाटी व आस पास लेपर्ड देखने की सूचना दी और उसके बाद मौके पर जाकर तलाश भी किया लेकिन न तो लेपर्ड दिखाई दिया और न कोई सुराग मिला। क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है।
पढे़ ये खबर भी....
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.