32 लाख की सिगरेट चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:डेढ़ वर्ष से चल रहा था फरार, पूर्व में आरोपी के दोस्त को पकड़ा

अजमेर9 दिन पहले
लाखों रुपए की चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

अजमेर की अलवर गेट थाना पुलिस ने 32 लाख रुपए की चोरी के मामले में अंतर्राजिय गैंग के एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के द्वारा अपने अन्य दोस्त के साथ आईटीसी सिगरेट गोदाम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी पिछले डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा था। पूर्व में पुलिस ने आरोपी के दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अलवर गेट थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि 13 सितंबर 2021 को नसीराबाद रोड निवासी पीड़ित सुभाषचंद्र पुत्र माणकचंद ने थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई की श्रीनगर रोड स्थित उसके अशोक मोटर्स नाम की फर्म है। सुबह स्टाफ वहां पहुंचा तो मेन गेट पर शोरूम और शटर के ताले टूटे हुए मिले। गोदाम से 32 लाख के सिगरेट गायब थी। मिली शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि टीम ने कार्रवाई करते हुए डेढ़ वर्ष से फरार जिला जालौर निवासी ओमप्रकाश उर्फ हकला (22) पुत्र जगरूपाराम को सांचौर से दस्तयाब कर पूछताछ की गई, तो उसने चोरी करना स्वीकार किया। जिसे चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है, मामले में आरोपी से माल की बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है।

पूर्व में एक आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि गोदाम में चोरी के मामले में सीसीटीवी के आधार पर जिला जालौर निवासी बीरबल विश्नोई को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस पूछताछ में बीरबल ने विभिन्न शहरों में लगभग 65 वारदातें 60 लाख की चोरी की वारदात करना स्वीकार किया था।