खिड़की तोड़कर चोरी की वारदात:कमरा खोला तो पता चला, चोर जेवरात व नकदी ले गए

अजमेर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो

अजमेर के जवाजा थाना क्षेत्र के सूने मकान से जेवरात व नकदी चुराने का मामला सामने आया है। चोर पीछे से खिड़की तोड़कर घुसे और वारदात कर फरार हो गए। भैंस का दूध निकालने के लिए गई पत्नी ने कमरे का गेट खोला तो पता चला। मकान मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नाहरपुरा निवासी हिम्मत सिंह पुत्र बहादुर सिंह रावत ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पत्नी नर्बदा देवी ने फोन करके सूचना दी कि भैंस का दुध निकालने के लिए कमरे को गेट खोला तो मकान के अन्दर सामान बिखरा हुआ था। दोनों मकान के पीछे से खिडकी में तोड़ फोड़ की हुई थी। मकान के अन्दर तलाश करने पर बक्से में से सोने की झूमर, सोने का मादलिया, चांदी की पायजेब, चांदी की कन्दौरा व नगद पांच हजार रुपए नहीं मिले। उसके बाद जोधपुर से अपने घर नाहरपुरा आया। आस पास काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जेवरात व नगदी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जवाजा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।