गुलाबबाडी स्थित रेलवे फाटक को शुक्रवार को छह घंटे के लिए आंशिक रूप से बन्द रखा जाएगा। मदार अजमेर लाइन के रेल लाइन परिवर्तन व वेल्डिंग संबंधित इंजीनियरिंग कार्य के कारण रेलवे ने यह निर्णय किया। इस दौरान वाहन चालक व आमजन वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकेंगे। मदार - अजमेर लाइन स्थित समपार संख्या 44/स्पेशल पर रेल लाइन परिवर्तन व वेल्डिंग संबंधित इंजीनियरिंग कार्य किए जाने के कारण गुलाबबाडी स्थित समपार सख्या 44 /स्पेशल को शुक्रवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 02 बजे तक बन्द रखा जाएगा। इसलिए इस फाटक का उपयोग करने वाले आमजन आने - जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में सीआरपीएफ होते हुए एकता नगर व आर यू बी नम्बर 43 अथवा अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
गौरतलब है कि मदार - अजमेर लाईन पर स्थित समपार सख्या 44 /स्पेशल पर ओवरहोलिंग का कार्य किए जाने के कारण गुलाबबाडी स्थित समपार सख्या 44/स्पेशल को 12 अक्टूबर रात्रि 10 बजे से 13 अक्टूबर को सुबह 5 बजे तथा 13 अक्टूबर की रात्रि 10 बजे से 14 अक्टूबर की सुबह 5 बजे तक बंद रखा गया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.