केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से देशभर में आयोजित फ्रीडम 2 साइकिलिंग एवं फ्रीडम 2 वॉक कैम्पेन में हिस्सा लेने वाले अजमेर के विजेता प्रतिभागियों को बुधवार को पुरस्कृत किया जाएगा। यह प्रतियोगिता देश भर में 1 से 26 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी। पुरस्कार वितरण समारोह से पूर्व सुबह सात बजे आनासागर चौपाटी शिव मंदिर से साइकिलिंग एवं वॉकिंग होगी। प्रतिभागी साइकिलिंग एवं वॉकिंग कर पुष्कर रोड स्थित लेकफ्रंट बर्ड पर पहुंचेंगे।
कैम्पेन में अजमेर शहर के लोगों ने अपने शहर को विजयी बनाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। साइकिलिंग में 120, वॉकिंग में 190 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन किया। इसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 40 विभिन्न संस्थाओं का सहयोग रहा। पुरस्कृत करने के लिए 30 मार्च को सभी प्रतियोगियों को प्रात: 8 बजे पुरानी विश्राम स्थली बर्ड पार्क पर आमंत्रित किया गया है।
सभी कैटेगरी में अजमेर के सीटी लिडर्स ने टॉप-5 में बनाया था स्थान
अजमेर स्मार्ट सिटी ने सभी सभी कैटेगरी में टॉप-5 में स्थान बनाया था। देश भर की सौ स्मार्ट सिटी के सीईओ एवं एसीईओ साइकिल कैटगरी पहला और तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला साइकिलिस्ट कैटेगरी में अजमेर स्मार्ट सिटी की वित्तीय सलाहकार पद्मनी सिंह पहले स्थान पर रहीं है। फ्रीडम 2 साइकिलिंग कैटेगरी में अजमेर दूसरे स्थान पर रहा है। इसी प्रकार अजमेर स्मार्ट सिटी ने फ्रीडम 2 वॉकिंग रजिस्ट्रेशन में पहला और फ्रीडम 2 साइकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। अजमेर इन्टर सिटी वॉक सिटीजन कॉम्पिटिशन में 28 हजार 649 किलोमीटर के साथ पहले स्थान पर रहा।
देश भर में फहराया परचम
सिटी लीडर्स ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अजमेर को विभिन्न कैटेगरी में विजयी बनाया था। प्रमुख रूप से फ्रीडम 2 वॉक प्रथम, फ्रीडम 2 साइकिलिंग में अजमेर दूसरे स्थान पर रहा। सौ स्मार्ट सिटीज में अजमेर स्मार्ट सिटी के सीईओ-एसीईओ टॉप-5 में बनाया स्थान था। देश भर में महिला साइकिलिस्ट कैटेगरी में अजमेर स्मार्ट सिटी की वित्तीय सलाहकार पद्मनी सिंह पहले नंबर पर रहीं थीं।
सभी स्मार्ट सिटीज के सीईओ एवं एसीईओ एक्टिविटी में अजमेर नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र कुमार पहले स्थान पर एवं एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा दूसरे और तत्कालीन जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित तीसरे स्थान पर रहे थे। सबसे ज्यादा साइकिलिंग एक्टिविटी में पीएमसी के सिद्ध भटनागर दूसरे एवं अजमेर स्मार्ट सिटी की वित्तीय सलाहकार पद्मनी सिंह चौथे स्थान पर रहीं थीं। इसी प्रकार सिंह ने 1900 किलोमीटर साइकिलिंग करते हुए महिला लीडर में पहले स्थान हासिल किया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.