2 मिनट में पार हुए 4 लाख रुपए:दिनदहाड़े बाइक के बेग में रखे रुपए निकाल ले गए बदमाश

अजमेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सीसीटीवी में नजर आए संदिग्ध (बीच में दो बाइक सवार) - Dainik Bhaskar
सीसीटीवी में नजर आए संदिग्ध (बीच में दो बाइक सवार)

अजमेर जिले के ब्यावर में दिनदहाडे़ बाइक के बेग में रखे 4 लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने दो मिनट में वारदात अंजाम दी। वारदात जगह के पास लगे सीसीटीवी में दो संदिग्ध भी नजर आए है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुराना मसूदा रोड भाटी नगर ब्‍यावर निवासी मनोहर सांखला पुत्र देवी लाल सांखला ने रिपोर्ट देकर बताया कि 9 नवम्बर को सुबह लगभग 11.30 बजे होटल विनोद के नीचे स्थित एसबीआई बैंक से चार लाख रुपए निकलाकर करीब साढे़ 12 बजे बाहर निकला। तब बैंक परिसर से भगत चौराए होते हुए निकला वहां अजमेरी गेट से पुराना मसुदा रोड घर की तरफ जा रहा था। बीच रास्‍ते में श्री राम ट्रांसपोर्ट कम्‍पनी, संजय हलवाई के गोदाम पर बाहर गाड़ी खड़ी कर दो मिनट में अन्‍दर जाकर बाहर आया। तब गाडी के साईड बेग से 4 लाख रुपए चोरी हो गए। अत: कार्रवाई की जाए। ब्यावर सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज में संदिग्धों के चेहरे स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
सीसीटीवी फुटेज में संदिग्धों के चेहरे स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस जांच में जुटी है।

साइड में खड़ी थी बाइक
मनोहर सांखला ने बताया कि वारदात जहां हुई, वहां सीसीटीवी लगे थे लेकिन बाइक साइड में खड़ी थी और ऐसे में पैसे निकालते हुए का फुटेज रिकॉर्ड नहीं हुआ। लेकिन एक लड़का दूर दूसरी बाइक के पास खड़ा और एक लड़के ने वारदात अंजाम दी।

पीछा कर रहे दो लड़कों पर शक
बीच रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि ये दोनों लड़के उनका बैंक से ही पीछा कर रहे थे। नगर परिषद मार्ग पर भी ये दोनों पीछे आते हुए दिखाई दिए। वारदात स्थल के पास ही आकर रूके।

देने के लिए विड्रोल किए थे रूपए
मनोहर लाल ने बताया कि वे खेती का काम करते है। किसी को चार लाख रुपए देने थे। ऐसे में खाते से विड्रोल करके ले कर आ रहा था। बीच रास्ते में ही वारदात हो गई।

अजमेर में ये भी हुई वारदात....

चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

बिजनेसमैन के बेटे का लाखों से भरा बैग उड़ाया

अजमेर के ब्यावर में तीन दिन पहले बदमाशों ने एक बिजनेसमैन के बेटे का लाखों रुपए भरा बैग चोरी कर लिया। उससे पहले बदमाशों ने उसका पीछा किया और पूरी प्लानिंग से पेट्रोल पंप से पैसे लेकर फरार हो गए। पीड़ित कृषि व्यापारी श्याम बिहारी का पुत्र माधव जब दुकान पहुंचा तो उसको पैसे नहीं होने का पता लगा। (पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक)