अजमेर की सेंट्रल जेल में तलाशी के दौरान मोबाइल मिलने का सिलिसला जारी है। एक बार जेल में पानी की खाली टंकी के अन्दर कपड़ें में लपेटे हुए चार मोबाइल व एसेसरिज मिली। वहीं एक विचाराधीन बंदी की तलाशी के दौरान जेब में फोर जी सिम मिली है। जेल प्रशासन ने दोनों मामले सिविल लाइन थाने में दर्ज कराए है।
आए दिन मिल रहे मोबाइल व एसेसरिज के कारण जेल की सुरक्षा पर सवालिया निशान खडे़ हो रहे हैं। हालाकि जेल प्रशासन का दावा है कि यह मोबाइल व अन्य सामान कैसे पहुंच रहे है, इसकी जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
जेल प्रशासन ने जेल की बैरकों की तलाशी ली तो वार्ड संख्या 6 में पानी की खाली टंकी में कपड़े के अन्दर लपेटा हुआ लावारिस 3 मोबाइल, डाटा केबल व एक इयरफोन बरामद किया। वार्ड संख्या 13 में बैरक संख्या 1 के पास जमीन में गढ़ा हुआ लावारिस मोबाइल बरामद किया। ऐसे में 5 मोबाइल, बैटरी, 3 डाटा केवल व एक इयर फोन जब्त कर पुलिस को सौंपे गए।
इसी प्रकार दरगाह थाना पुलिस की ओर से लाए गए विचाराधीन बंदी वसीम उर्फ इमरान भिश्ती की तलाशी लेने पर कुर्ते की बांई जेब मे एक एयरटेल 4Gसिम बरामद की गई। सिम जब्त कर मामला सिविल लाइन थाने में दर्ज कराया गया।
इससे पहले, कब, क्या मिला
यह खबर भी पढें...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.