अश्लील डांस के लिए सस्पेंड अफसर को बहाली संग तोहफा:जांच लम्बित होने के बावजूद दिखाई मेहरबानी, फिर से अजमेर में पोस्टिंग

अजमेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • डिस्कॉम सेकेट्री ने जारी किए आदेश
  • XEN को चीफ सैफ्टी ऑफिसर लगाया

अजमेर डिस्कॉम के इंजीनियर्स की अश्लील पार्टी में डांस को लेकर सस्पेंड किए गए एक्सईएन बी.एस. सोनी को बहाली संग तोहफा दिया है। सोनी को एक्सईएन (अधिशाषी अभियंता) होते हुए अंगेस्ट चीफ सैफ्टी ऑफिसर के पद पर फिर से अजमेर में ही लगाया है। इसके लिए आदेश डिस्कॉम के सचिव एन.एल. राठी ने जारी किए। जबकि मामले में जांच अभी भी लम्बित है।

डिस्कॉम के आदेश को लेकर निगम में चर्चा है कि चीफ सैफ्टी ऑफिसर के पद पर एसई लेवल का अधिकारी लगता है। जांच लम्बित होने के बावजूद डिस्कॉम प्रबन्धन ने एक एक्सईएन को इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंप दी है। वर्तमान में चीफ सैफ्टी ऑफिसर के पद का अतिरिक्त कार्यभारी एसई (विजिलेंस) जी.एस. मीणा के पास था। गौरतलब है कि डांस और शराब पार्टी के वीडियो सामने आने के बाद सोनी को पहले दिन के समय एपीओ किया और जब सरकार का दबाव पड़ा तो रात को सस्पेंड कर मुख्यालय झुन्झुनु किया गया।

डिस्कॉम की ओर से जारी किया गया आदेश।
डिस्कॉम की ओर से जारी किया गया आदेश।

जांच जारी, एक को प्रमोशन

डिस्कॉम में गत 9 नवम्बर को श्याम मोहन मौर्य को एक्सईएन पद पर प्रमोशन दिए जाने की चर्चा भी है। जब कि डांस पार्टी में डांस करते हुए सोनी के अलावा मौर्य भी आईडेन्टी फाई किए गए थे। जांच कमेटी ने इनको भी बयान के लिए बुलाया। बयान दर्ज हुए। जांच अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन मौर्य को प्रमोशन दे दिया है।

मौर्य सहित अन्य के किए गए प्रमोशन।
मौर्य सहित अन्य के किए गए प्रमोशन।

यह था मामला

डिस्कॉम के सीनियर इंजीनियर (विजिलेंस शाखा) बी एस शेखावत 30 जून को रिटायर हुए थे। उन्होंने रिटायरमेंट से पहले जूनियर और सीनियर इंजीनियर्स के लिए पुष्कर के एक होटल में इस पार्टी का आयोजन किया था। यह पार्टी 18 जून को हुई, जिसका वीडियो बाद में सामने आया था। इसमें 11 जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़, नागौर, उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, झुंझुनूं से आए इंजीनियर एवं कर्मचारी शामिल हुए थे। डांस और शराब पार्टी में शामिल कुछ इंजीनियरों ने बताया कि पार्टी में वीडियो बनाए जाने पर रोक थी, मगर शराब के नशे में कुछ लोगों ने वीडियो बना लिए थे। इंजीनियरों-कर्मचारियों के आपसी विवाद के चलते वीडियो वायरल किए गए। सरकार ने मामला सामने आने के बाद गंभीरता से लिया था। एक अफसर बी.एस. सोनी को सस्पेंड किया गया था। इसके बाद जांच कमेटी में चीफ अकाउंट ऑफिसर बी.एल.शर्मा, एक्सईएन मुकुल कुलश्रेष्ठ एवं जयपुर डिस्कॉम के जेडीपी एचबी भाटिया को शामिल किया।

डांस और शराब पार्टी में कई लोगों ने नोट भी उड़ाए। यह पार्टी शाम को शुरू हुई और देर रात तक चली।
डांस और शराब पार्टी में कई लोगों ने नोट भी उड़ाए। यह पार्टी शाम को शुरू हुई और देर रात तक चली।

पूरा घटनाक्रम...एक नजर

  • 18 जून को पुष्कर में एसई बीएस शेखावत की बर्थ डे-रिटायरमेन्ट पार्टी, पांच डांसर बुलाई, विजिलेंस रिव्यू मीटिंग के बाद इंजीनियर पार्टी में पहुंचे।
  • 30 जून को पुष्कर में ही एसई बीएस शेखावत की रिटायरमेन्ट पार्टी हुई, इसके लिए पैसे कर्मचारियों से वसूल किए, शुरूआत से ही विवाद रहा।
  • इसके बाद वीडियो सामने आए, डिस्कॉम में चर्चा शुरू हो गई, पार्टी में शामिल अफसरों ने वीडियो बनाने वालों को टारगेट करना शुरू किया।
  • 27 जुलाई को एईएन मनीष दत्ता के खिलाफ वीसीआर सही नहीं भरने का आरोप लगाते हुए जांच शुरू की और 29 जुलाई को हेल्पर राजेन्द्र मीणा को अजमेर से हटाया।
  • 29 जुलाई को दिन में रिटायर्ड एसई बीएस शेखावत को नोटिस जारी कर दिया व विजिलेंस एसई बीएस सोनी को एपीओ कर मुख्यालय झुंझुनूं कर दिया।
  • 29 जुलाई की देर रात सरकार के दबाव में अजमेर डिस्कॉम के एमडी एनएस निर्वाण ने सोनी को सस्पेंड कर दिया। जांच कमेटी गठित की, जिसमें चीफ अकाउंट ऑफिसर बी.एल.शर्मा, एक्सईएन मुकुल कुलश्रेष्ठ एवं जयपुर डिस्कॉम के जेडीपी एचबी भाटिया को शामिल किया

पूरा मामला जानने के लिए पढे़ं ये खबरें...

पुष्कर के रिसोर्ट में बिकिनी-शॉट्‌र्स में डांस, VIDEO:शराब के नशे में झूमते मिले विदेशी टूरिस्ट

राजस्थान के तीर्थ राज पुष्कर में शराब बैन होने के बाद भी जमकर शराब पार्टियां की जा रही है। विदेशी टूरिस्ट की डिमांड पर यहां के रिसोर्ट में अवैध रूप से इस तरह की पार्टियों का आयोजन भी किया जा रहा है। ऐसी ही पार्टी पर गत दिनों पुष्कर पुलिस ने रेड डाली। इस पार्टी में युवतियां बिकिनी और युवक शॉट्‌र्स पहने अश्लील डांस भी कर रहे थे। मामला पुष्कर के गनाहेड़ा पंचायत के एक रिसोर्ट का है। (पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक)