सीनियर टीचर भर्ती आवेदन फार्म में आज से करें करेक्शन:14 नवम्बर तक कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई, 500 रुपए लगेगी फीस

अजमेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
RPSC - Dainik Bhaskar
RPSC

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 में 9760 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में प्रस्तावित है। इस परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन संशोधन का अवसर दिया गया है। आज से आवेदन किए जा सकते है। लास्ट डेट 14 नवम्बर है।

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन किए जा सकेंगे। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगें। ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लिखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगीं।

ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क व प्रोसेस

संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा।

इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

भर्ती का नोटिफेकेशन जानने के लिए करें क्लिक

इन विषयों के लिए इतने पद

अंग्रेजी1668
हिन्दी1298
गणित1613
संस्कृत1800
विज्ञान1565
सामाजिक विज्ञान1640
पंजाबी70
उर्दू106
कुल9760