पुष्कर के एकमात्र नवरूपांतरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आज शनिवार को नव प्रवेशित विद्यार्थियों की लॉटरी निकाली गई। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि लॉटरी प्रक्रिया द्वारा प्रवेश के लिए पात्र आवेदन पत्रों की कक्षावार सूची शुक्रवार को विद्यालय के नोटिस पर चस्पा की गई थी।
विभागीय निर्देशानुसार विद्यालय में हिन्दी माध्यम में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्राथमिकता देते हुए शेष बची रिक्त सीटों पर लॉटरी प्रक्रिया द्वारा प्रवेश दिया गया है। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये आरटीआई के मानकों के अनुरूप कक्षा 1 में 30, 2 में 16, 3 में 14, 4 में 9, 6 में 12, 7 में 27 तथा कक्षा 8 में 27 रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली गई।
गौरतलब है कि पुष्कर में कक्षा 1-8 में निर्धारित 255 सीटों के मुकाबले 530 बच्चों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया गया था। इस दौरान राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य निशा वाजे, वरिष्ठ पत्रकार भीकम शर्मा, अनिल पाराशर सहित अभिभावक मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.