बानसूर 132 केवी फीडर से निकलने वाली बिजली सप्लाई आज आधा दर्जन गांवो में 5 घंटे बंद रहेगी। वहीं नारायणपुर क्षेत्र के 132 केवी जीएसएस फीडर से निकलने वाली बिजली सप्लाई भी बंद रहेगी। जिसमें आधा दर्जन गांवों में असर पड़ेगा।
डिस्कॉम के कनिष्ट अभियंता विजय सूद ने बताया कि आज बिजली के मरम्मत कार्य और रख रखाव कार्य के चलते 220 केवी फीडर से निकलने वाली बिजली सप्लाई आधा दर्जन गांवों में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक करीब 5 घण्टे बंद रहेगी। जिसमें क्षेत्र के गांव हरसोरा, गुंता, शाहपुर इसराका बास, नागल लाखा, मोठुका, देवशन, बाबरिया गांवो में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
वहीं, नारायणपुर क्षेत्र के लाखोंडा की ढाणी में स्थित 132 केवी जीएसएस ग्रेड के आवश्यक रखरखाव के चलते आज नारायणपुर, अजबपुरा, चांदपुरी, कराना, चतरपुरा में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.