बानसूर में 'हरित बानसूर अभियान' को लेकर आज उपखंड कार्यालय पर एसडीएम राहुल सैनी ने बानसूर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में बानसूर क्षेत्र में 14 जुलाई गुरुवार को उपखंड मुख्यालय सहित राजकीय कार्यालय/संस्थानों/विद्यालयों/सार्वजनिक स्थानों में जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों, एनजीओ की सहायता से सघन वृक्षरोपण करने का निर्णय लिया गया।
अभियान के तहत 14 जुलाई को 'हरित बानसूर अभियान' के तहत उपखंड मुख्यालय के साथ साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर सघन वृक्ष रोपण किया जाएगा। उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय कार्यालयों/संस्थानों/विद्यालयों/सार्वजनिक स्थानों में कम से कम 2500 पेड़ और प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 500 पेड़ लगाए जाएंगे। वहीं राजीव गांधी सेवा केन्द्र, राजकीय विद्यालय, शमशान स्थल, सार्वजनिक स्थान सहित आम रास्तों के दोनों तरफ विभिन्न फलदार, छायादार वृक्ष या पीपल, बरगद, नीम, शहतूत, शीशम इत्यादि के पेड़ लगाए जाएंगे। वहीं बानसूर उपखंड में 'बानसूर हरित अभियान' के तहत कुल 21 हजार पेड़ लगाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
वहीं एसडीएम ने बताया कि बानसूर की हरा भरा करने और 'बानसूर हरित अभियान' को सफल बनाने के लिए समस्त अधिकारी गणों, कार्मिक गणों और जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों सहित आमजन का सहयोग लिया जायेगा। वहीं अभियान को लेकर आज एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और सभी अधिकारियों को उनके विभाग अनुसार जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं अभियान के संबंध में उपखंड कार्यालय से अगले सप्ताह दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। इस मौके पर एसडीएम राहुल सैनी, तहसीलदार जगदीश बैरवा, बीसीएमओ डॉ. मनोज यादव, चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा, विकास अधिकारी ओम प्रकाश सैनी, गोकुल सैनी सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.