पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली से जयपुर जाते समय बहरोड़ ठहरीं। यहां उनका फूल माला और चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव के नेतृत्व में गांव गूंति के पास होटल हाईवे एक्सप्रेस में स्वागत कार्यक्रम रखा गया। जहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में अराजकता का माहौल हो गया है। अभी 3 साल बाकी हैं, हमें और लड़ाई करनी पड़ेगी। सच्चाई की लड़ाई लड़ने से हमें कोई नहीं रोक सकता।
आने वाले समय में पूरी पार्टी अर्थात हमारा पूरा परिवार एकजुट होकर अन्याय करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और उन्हें हटाने का काम जरूर करेंगे। पूर्व सीएम राजे ने कहा कि अभी तो मुझे राजस्थान के सिंहद्वार में घुसने का मौका मिला है। यह तो सिर्फ शुरुआत है, बहुत कुछ करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को भाजपा पार्टी और उसके कार्यकर्ता ही रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे दुख होता है, जब देखते हैं कि प्रदेश में बहुत कुछ होना चाहिए था। लेकिन सब कुछ रोक दिया गया चाहे वो भामाशाह योजना हो या फिर स्वास्थ्य बीमा योजना।
सबसे बड़ी बात ईस्टर्न राजस्थान कनाल अर्थात चंबल का पानी धौलपुर के रास्ते अलवर पहुंचाया जाना था। जिसे रोकने से अलवर में पानी के हालात सबके सामने हैं। भाजपा नेता मोहित यादव पर किए गए जानलेवा हमले का जिक्र करते हुए राजे ने कहा कि हमले के बाद मोहित की बात एसपी से हुईं।
जिससे कुछ लोगों को पकड़ लिया है, बाकी को जल्द पकड़ा जाएगा। स्वागत के दौरान पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, अलवर शहर विधायक संजय शर्मा, मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख डॉ. किरण यादव, जिला अध्यक्ष संजय नरूका, बलवान यादव, नपा पूर्व चेयरमैन जले सिंह यादव, पूर्व विधायक जयराम जाटव आदि मौजूद रहे।
एसआई ने विधायक व पीएसओ से अभद्रता की, माफी मांगी
बहरोड़ थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने कार्यक्रम के दौरान मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी और उनके पीएसओ के साथ अभद्रता की। दरअसल, डॉ. जसवंत यादव मंच पर संबोधित कर रहे थे। वहीं विधायक के पास उनका पीएसओ खड़ा था। पूर्व मंत्री ने कहा कि जो लोग खड़े हैं, वह बैठ जाएं। सब इंस्पेक्टर ने खड़े हुए पीएसओ को अपशब्द बोलते हुए हटने को कहा।
मास्क लगाकर बैठे हुए मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने उसे टोका तो सब इंस्पेक्टर ने उनके साथ भी अभद्र भाषा का उपयोग किया। जब भिवाड़ी के पूर्व सभापति संदीप दायमा ने सब इंस्पेक्टर को बताया कि यह विधायक हैं और जो खड़ा है वह उनका पीएसओ है, तो उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो सब इंस्पेक्टर ने उन दोनों से माफी मांगी।
पॉजिटिव- आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए कोई उपलब्धि ला रहा है, उन्हें सफल बनाने के लिए आपको दृढ़ निश्चयी होकर काम करना है। कुछ ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य के पठन-पाठन में भी समय व्यतीत होगा। ने...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.