हरियाणा के गैंगेस्टर व मोस्टवांटेड़ विक्रम उर्फ पपला को आज 1 बजे हरियाणा की भोंडसी जेल से गुडगांव पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच बहरोड़ एडीजे-1 कोर्ट में पेश किया गया। जिस पर चार्ज फ्रेम होने के बाद आगामी पेशी की तारीख 28 सितंबर 2022 दी गई है। विक्रम उर्फ पपला हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव खेरोली का रहने वाला है।
एसओजी के विशिष्ट लोक अभियोजक जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बहरोड़ पुलिस थाने की हवालात से 6 सितंबर 2019 को फरार होने के बाद विक्रम उर्फ पपला को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 28 जनवरी 2021 को महिला मित्र जियाचांद सिकलीगर के साथ गिरफ्तार किया था। मार्च 2021 में एसओजी ने पपला के खिलाफ चालान पेश किया। जिसके बाद से लगातार कोर्ट से तारीख पर तारीख लगाई जा रही थी। एडीजे-1 कोर्ट से 21वीं तारीख पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया।
यह था मामला
बहरोड़ पुलिस ने 5 सितंबर 2019 की रात को विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को पकड़ा था। जिसके पास से 30 लाख रुपए की नगदी और एक स्कार्पियों गाड़ी जब्त की थी। रात से ही पपला को छोड़ने के लिए पुलिस से सिफारिश करने लगे। जब नहीं छोड़ा तो 6 सितंबर को सुबह पपला के साथियों ने एके-47 जैसे आधुनिक हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर हवालात में बंद पपला को छुड़ाकर ले गए थे।
एसओजी ने बरामद की थी एके-47 और कारतूस
पपला को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर गांव ईब्राहिमपुर से उसके साथी महिपाल पुत्र विजय सिंह की पुरानी हवेली के तुड़े के कमरे से एक बैग बरामद किया। जिसमें एके-47, दो पिस्टल, एक काले रंग की पॉलिथिन जिसमें 30 जिंदा करतूस बरामद किए थे।
पपला को देखने उमड़ी भीड़
कोर्ट परिसर में मोस्ट वांटेड़ बिक्रम उर्फ पपला को लेकर गुडगांव पुलिस करीब 12:30 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर पहुंची। 20 मिनट बाद कोर्ट के अंदर ले जाया गया। न्यायाधीश के समक्ष करीब 30 मिनट रहा। जिसके बाद वापस लेकर आए। पपला को देखने के लिए वकीलों, परिवादी एवं कार्मिकों की भीड़ जमा रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था बनी रही।
यह अधिकारी रहे मौजूद
नीमराना एएसपी जगराम मीणा, डीएसपी आनन्द राव, थानाधिकारी वीरेन्द्र पाल, नीमराना थानाधिकारी प्रेम प्रकाश, शाहजहांपुर थानाधिकारी बिक्रम सिंह, ततारपुर थानाधिकारी विजय चंदेल, इंस्पेक्टर सुनिल जांगिड़ सहित क्यूआरटी का जाब्ता सशस्त्र तैनात रहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.