बहरोड़ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:गुरु नानक जयंती के कारण सरकारी कार्यालयों में रहेगा अवकाश, मंडी भाव के साथ जानें अपने शहर की सभी खबरें

बहरोड़7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नमस्कार बहरोड़,

आज है दिन मंगलवार, दिनांक 08 नवम्बर, 2022। हम आपको बताने जा रहे हैं आज आपके शहर और क्षेत्र में कौन-कौन से बड़े इवेंट होने जा रहे हैं। जानें आज की बड़ी खबरें, सिर्फ 5 मिनट के मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…

1. गुरु नानक जयंती आज

सिख धर्म के गुरु नानक जयंती आज है, आज का अवकाश रहेगा, लेकिन जगह-जगह जयंती मनाई जाएगी।

2. चूड़ी और साड़ी प्रतियोगिता आयोजित होगी

कस्बे के पुराना बस स्टैंड स्थित महावर भवन में आज भारत विकास परिषद शाखा राठ के द्वारा चूड़ी और साड़ी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
3. चंद्र ग्रहण आज

कस्बा सहित प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों में आज चंद्रग्रहण शाम 5 बजे बाद होगा। आज सुबह 6 बजे से सूतक लग चुका है।

4. अनाज मंडी भाव

कपास 4500 से 8500 सरसों 6300 से 6800 बाजरा 2000 से 2200 गेहूं 2500 से 2600 गवार 3500 से 4500 चना 4300 से 4500

भाव रुपए प्रति क्विंटल