मसानी माता के दरबार में उमड़ी आस्था:होली के बाद 7 मंगलवार को भरता है मेला, बच्चों का होता है मुंडन

बहरोड़9 दिन पहले

बहरोड़ में जेल रोड़ पर बने हुए मसानी माता के मंदिर पर होली के बाद आज पहले मंगलवार को माता का मेला कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां ग्रामीण समेत शहरी क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं घरों में बने पकवान की थाली सजाए मांगलिक गीत गाते हुए साथ-साथ माता दरबार पहुंची और खीर और मखाने का प्रसाद चढ़ाया। मंगलवार सुबह से ही माता के दरबार में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यहां उन्होंने माता को भोग लगाने के साथ-साथ परिवार और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

मेले में लोगों ने चटपटे व्यंजन, शीतल पेय पदार्थ और विभिन्न तरह की आइसक्रीम का लुफ्त उठाया। बच्चों ने गुब्बारे-खिलौने खरीदे और महिलाओं ने दैनिक उपयोगी सामान की खरीदारी की। शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं घर में बने हुए देसी घी का चूरमा समेत अन्य पकवान लेकर मांगलिक गीत गाते हुए माता के दरबार में पहुंची।

मंदिर में नवजात शिशुओं की भी धोक लगाई गई। इस दौरान मंदिर के अंदर जगह कम होने से महिलाओं को पूजन करने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। वर्षों के लंबे इंतजार के बाद मंदिर की कायाकल्प हुई है। यहां माता के श्रद्धालुओं ने मन्दिर के बाहर टीन शेड लगाकर छाया की व्यवस्था की गई है। ताकि बारिश और गर्मी के दिनों में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना नहीं उठाना पड़े।

खबरें और भी हैं...