राजस्थान के अलवर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। हरियाणा से युवक का अपहरण कर अलवर के जंगलों में हत्या कर दी गई। हत्यारे शव को जयपुर ग्रामीण इलाके में फेंक गए। बहन से लव मैरिज करने के कारण साला नाराज था। आरोप है कि उसी ने वारदात को अंजाम दिया है। हरियाणा पुलिस साले को गिरफ्तार कर चुकी है। घटना 30 मार्च की है।
जयपुर ग्रामीण में मिली थी डेडबॉडी
30 मार्च को जयपुर ग्रामीण के भाबरु थाना क्षेत्र के जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर अलवर पुलिया के नीचे एक डेड बॉडी मिली थी। पुलिस ने शव की पहचान के लिए फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया। युवक की पहचान महेंद्रगढ़ (हरियाणा) जिले के अटेली थाना क्षेत्र के खोड़ गांव निवासी दीपक चौहान (28) के रूप में हुई। घरवाले पुलिस के पास पहुंचे तो पूरे मामले से पर्दा उठा। सामने आया कि दीपक ऑनर किलिंग का शिकार हुआ है।
गांव के युवक पर हत्या का अरोप
दीपक चौहान का बड़ा भाई विनय सिंह चौहान आर्मी में है। विनय ने बताया कि दीपक ने गांव की ही अनु (20) से 27 मार्च को हरियाणा के झज्जर जिले में लव मैरिज की थी। उनका परिवार चाैहान और अनु का परिवार तंवर गोत्र का है। इस शादी से अनु के घरवाले नाराज थे।
विनय का आरोप है कि अनु के घरवालों को इस बात से भी आपत्ति थी कि उनकी बेटी ने एक चौहान से उनकी मर्जी के खिलाफ शादी कर ली। अनु के घर वालों को ये शादी अपनी इज्जत पर दाग जैसी लग रही थी।
इसी बात का बदला लेने के लिए शादी के अगले ही दिन 28 मार्च को अनु के भाई संजय ने कुछ लोगों के साथ मिलकर शाम 4 बजे दीपक को किडनैप कर लिया। उसी दिन दीपक को लेकर रेवाड़ी (हरियाणा) पहुंचे और यहां से उसके दोस्त विवेक को भी किडनैप कर लिया।
जंगल में बेरहमी से पीटा
विनय सिंह का आरोप है कि रेवाड़ी से दीपक को भानगढ़ (अलवर) के जंगल में लेकर गए। यहां दीपक को बेरहमी से पीटा। उसका सिर फोड़ा गया और दोनों कान तक काट दिए गए। उसकी मौत हो गई। शव को ठिकाने लगाने के लिए जयपुर ग्रामीण इलाके में लेकर पहुंचे। भाबरु थाना (जयपुर ग्रामीण) में अलवर तिराहे पर पुलिया के नीचे फेंक दिया।
इसके बाद वापस लौटे और विवेक को शाहजहांपुर (अलवर) टोल प्लाजा से लेकर अगले दिन 29 मार्च को करीब 5 बजे उसे वापस रेवाड़ी सेक्टर 4 में छोड़ा। विवेक अभी महेंद्रगढ़ (हरियाणा) पुलिस की हिरासत में है।
एक ही गांव में शादी से थी आपत्ति
विनय ने बताया कि दोनों करीब 10 साल से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों की रिलेशनशिप की जानकारी दोनों के परिवार लोगों को थी, लेकिन एक ही गांव के होने से लड़की के परिवार के लोग शादी को राजी नहीं थे। उन्हें डर था कि एक ही गांव में लड़की की शादी होगी, तो समाज के लोग उन पर ताना कसेंगे और बेइज्जती होगी।
दीपक की हत्या के बाद अनु के घरवाले उन्हें धमका रहे हैं। वो इतने दबंग हैं कि थाने में भी उनके साथ मारपीट की। अनु ग्रेजुएट है। दीपक ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। वो गांव में वार्ड पंच था। उसकी हत्या से गांव वालों में गुस्सा है। तनाव की स्थिति है।
दीपक के दादा साजू सिंह ने बताया कि अटेली (हरियाणा) से ले जाते हुए हत्यारोपियों को देखा था। उधर, विनय ने बताया कि दीपक शादी के बाद रेवाड़ी स्थित एक पीजी में अनु के साथ रुका था। अनु को वहीं छोड़ वह अपने घर के लिए निकला था, तभी आरोपी उसका अपहरण कर ले गए। इसके बाद वो पीजी गए और अनु को कब्जे में लिया। वहीं से अनु के परिवार वालों ने रेवाड़ी के मॉडल टाउन पुलिस को कॉल किया। कहा कि उनकी बहन मिल गई है। पुलिस ने अनु को थाने लाने को कहा। परिवार वाले अनु को मॉडल टाउन थाने छोड़कर चले गए।
अपहरण का दर्ज था मुकदमा
जयपुर ग्रामीण के भाबरु थाना अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि इस मामले में परिजनों की तरफ से पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया हुआ है। अभी हरियाणा पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे हैं। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।
हरियाणा के अटेली थाना अधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया गया है। हत्या के मामले में अनु के भाई संजय को गिरफ्तार किया गया है। घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बहन ने दी आत्मदाह की चेतावनी
दीपक की बहन पायल ने कहा कि मुझे सभी की गिरफ्तारी चाहिए। जिस बर्बरता से मेरे भाई को मारा है अगर उन आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई तो मैं दीपक की बॉडी को दिल्ली के जंतर-मंतर लेकर जाऊंगी और खुद भी आत्मदाह कर लूंगी। अटेली थाने के एसएचओ अश्विनी और आईओ कुलदीप ने दो दिन तक हमारी एफआईआर तक दर्ज नहीं की। पुलिस वालों ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया और मेरे पिता के साथ मारपीट भी की।
पुलिस की लापरवाही की जांच होगी
महेंद्रगढ़ (हरियाणा) एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि कि गांव खोड़ में लव मैरिज के बाद दीपक चौहान का अपहरण करने और उसकी हत्या किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में लड़की के एक भाई की गिरफ्तारी की जा चुकी है। उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है, इसकी जांच कराई जा रही है। कोई पुलिस कर्मचारी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट : जितेंद्रसिंह नरुका, बहरोड़
ये खबर भी पढ़ें...
थ्रेसर से कई टुकड़ों में कटी कांग्रेस नेता की पत्नी:दुपट्टा बेल्ट में फंसा, हाथ कटकर बॉडी से अलग; बाल चमड़ी सहित सिर से उखड़े
गेहूं की फसल निकालते समय दुपट्टा थ्रेसर के बेल्ट में फंसने से कांग्रेस नेता की पत्नी कई टुकड़ों में कट गई। महिला का हाथ छोटे-छोटे टुकड़ों में कटकर बॉडी से अलग हो गया। वहीं, बाल चमड़ी सहित सिर से उखड़ गए। महिला की देवरानी और ट्रैक्टर ड्राइवर के चिल्लाने पर महिला का पति भी दौड़कर पहुंचा, लेकिन तब तक महिला का आधा शरीर थ्रेसर में चला गया। महिला को थ्रेसर से निकालकर डूंगरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। हादसा शनिवार सुबह 11 बजे डूंगरपुर के दोवड़ा थाना इलाके में हुआ। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.