बहरोड़ में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू:125 से अधिक महिलाएं स्टेडियम की सफाई में जुटी, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बहरोड़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कस्बे के महात्मा गांधी स्कूल स्टेडियम में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसको लेकर सभी विभाग बुधवार को तैयारियों में जुटे हुए हैं। यहां नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा स्टेडियम के अंदर और बाहर साफ-सफाई करवाई जा रही है। शहरी ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत स्टेडियम के अंदर और बाहर 125 से अधिक महिलाएं सफाई करने में जुटी हैं।

वहीं नगर पालिका के द्वारा 30x90 के मंच पर टेंट लगाने का कार्य करवाया जा रहा है। जहां एसडीएम सचिन कुमार यादव के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। शिक्षा विभाग के द्वारा सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा पीटी परेड और मार्च पास्ट का अभ्यास करवाया जा रहा है। छात्र- छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए लगातार रिहर्सल की जा रही है। इस बार गणतंत्र दिवस को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए कर्मचारी अधिकारी जुटे हुए हैं।

गणतंत्र दिवस को लेकर स्टेडियम के अंदर और बाहर 125 से अधिक महिलाएं सफाई करने में जुटी हैं।
गणतंत्र दिवस को लेकर स्टेडियम के अंदर और बाहर 125 से अधिक महिलाएं सफाई करने में जुटी हैं।

एसडीएम ऑफिस के द्वारा कल गणतंत्र दिवस पर मेधावी छात्र छात्राओं, राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ियों, भामाशाहों और सरकारी विभाग में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। जिसकी सूची बनाई जा रही है।