उपखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है। हालांकि, पिछले 3 दिनों से कोहरे का असर है लेकिन शीतलहर और कड़ाके की ठंड है जिससे जनजीवन प्रभावित है। सुबह के समय वाकिंग करने वाले लोगों को हाथों में गलन होने लगी है।
अलवर जिले का बहरोड़ सबसे ठंडा रहता है। यहां रात का तापमान 5 डिग्री ओर दिन का तापमान 15 डिग्री तक है। गर्म कपड़ों में लिपटे स्कूली बच्चें अध्ययन के लिए कंपकपाते हुए हैं पहुंच रहे हैं। आज सुबह ही सूरज निकलने से दिन में धूप खिलने की उम्मीद के साथ लोगों को राहत भी मिल रही है। गर्म कपड़ों में लिपटे लोग ठिठुरते हुए रोजमर्रा के काम पर पहुंच रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.