बहरोड़ 5K रन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन:51 में से टॉप-10 युवाओं को किया गया सम्मानित, युवाओं को दौड़ के प्रति किया जागरूक

बहरोड़7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भारत विकास परिषद के द्वारा रविवार सुबह बहरोड 5K रन प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें क्षेत्र के 51 युवाओं ने भाग लिया। वहीं प्रथम 10 विजेताओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

युवाओं को दौड़ के प्रति किया जागरूक

सचिव कृष्ण यादव ने बताया कि रन प्रतियोगिता रखने के पीछे मुख्य उद्देश रहा कि युवाओं को दौड़ के प्रति जागरूक करने और फिट रहने के साथ-साथ अग्निवीर सैनिक बनकर देश सेवा में जाने के लिए प्रेरित करना था। साथ ही कहा कि 51 युवा सुबह स्टेडियम से दौड़ते हुए औद्योगिक क्षेत्र के रास्ते हाईवे होते हुए फ्लाई ओवर के नीचे से वापस स्टेडियम पहुंचे। यहां विजेता 10 युवाओं को मोमेंटो भेंट किया और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

विजेताओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित
विजेताओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

संरक्षक वीरेंद्र प्रजापति ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा फिट इंडिया और विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। युवा दौड़ लगाने के साथ-साथ अपना सुनहरा भविष्य भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि दौड़ लगाने से शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव ने हरि झंडी दिखाकर दौड़ का रवाना किया।

कार्यक्रम में मौजूद युवा बोले अग्निवीर बनकर अपना और परिवार का भविष्य संवार लेंगे। हमारे भाइयों को भी अग्निवीर सैनिक बनकर देश सेवा करने का अवसर मिलना चाहिए। युवाओं ने कहा कि हम एक ऐसे सैनिक बनेंगे, जो 75% नहीं, बल्कि 25% में शामिल होकर देश सेवा करते रहेंगे। युवाओं के इस जज्बे की कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने जमकर सराहना की।

ये 10 युवा रहे विजेता
इस दौरान प्रतियोगिता में अंकुर यादव, अनिल, अमित, हेमंत, लोकेश, शक्ति सिंह, नवीन, अनिल, मोनू, मोहित विजेता रहे। इस मौके पर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कमलेश सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय शर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश यादव, नगर पालिका पार्षद ओम यादव, कोषाध्यक्ष राकेश मुच्छल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...