खांसी की दवा समझ पी लिया कीटनाशक:तबीयत बिगड़ने पर ले गए अस्पताल, नाबालिग ने तोड़ा दम

बहरोड़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बहरोड़ पुलिस थाना - Dainik Bhaskar
बहरोड़ पुलिस थाना

बहरोड़ थाना क्षेत्र के करोडा गांव में 16 वर्षीय बालिका ने खांसी की दवा समझकर कीटनाशक दवा पी ली। जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

दवा की पी लिया कीटनाशक

पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता कृष्ण मेघवाल ने दर्ज मामले में बताया कि उसकी बेटी महक के दो-तीन दिनों से खांसी, जुकाम की शिकायत थी। जिसके चलते बेटी को अस्पताल से दवा लाकर दी। 2 नवंबर को बेटी ने कीटनाशक दवा की शीशी को खांसी की दवा समझकर दवा पी ली। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी गई। जिसको इलाज के लिए पार्क अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां शनिवार को बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई।