बहरोड़ पुलिस ने मंगलवार देर शाम को कार्रवाई करते हुए मोबाइल के लेनदेन को लेकर युवक पर जानलेवा हमला करने और फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र उर्फ राजा (23) पुत्र शीशराम गुर्जर कांकरा-मोहम्मदपुर का रहने वाला है।
यह था मामला
थाना अधिकारी वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि 8 जनवरी 2022 को गांव सरबिंदपुरा निवासी अंकित यादव (19) पुत्र कुंवरसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसके दोस्त गांव पहाड़ी निवासी सोनू ने 2 दिन के लिए उसका मोबाइल ले लिया। 2 दिन बाद अपना फोन वापस मांगा तो उसने एकबार तो मना कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद मोनू ने उसको फोन किया और बोला कि आकर फोन ले जा। जब वो और राकेश डूमोली दोनों जागुवास रोड पर फोन लेने गए। वहां खड़े गांव पहाड़ी निवासी मोनू और अलवर रोड़ निवासी विवेक जाट, मोहम्मदपुर निवासी सोनू और राजिया ने पहले उसके साथ लकड़ी और डंडों से बेरहमी से मारपीट की। ये सभी लोगों को देखकर दो फायर करते हुए भाग गए। पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 341, 307, 143 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.