भिवाड़ी पुलिस ने बुधवार देर शाम 8:30 बजे भिवाड़ी के घटाल में बालाजी कंपनी के पास एक महिला को मादक पदार्थ कोकीन व गांजा रखने व बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है पुलिस ने महिला के पास से 3 एंड्राइड मोबाइल फोन व 66 हजार रुपए नगद जब्त किए है ।
भिवाड़ी पुलिस थाना उपनिरीक्षक रजनी कुमारी ने बताया कि बुधवार देर शाम 8:30 बजे सूचना मिली थी की घटाल में बालाजी कंपनी के पास एक महिला मादक पदार्थ बेच रही है जिस पर पुलिस टीम ने जाकर जांच की तो एक महिला एक खोखे के अंदर एक 20 ग्राम का बाट व पास में प्लास्टिक का एक बॉक्स रखकर उसमें कुछ बेच रही थी। जिसकी तलाशी ली गई तो महिला के पास पॉलिथीन के अंदर मटमैला रंग का पदार्थ रखा हुआ था जिसको चेक किया गया तो वह कोकीन निकला जिसकी बाजार कीमत करीब बीस लाख रुपए बताई जा रही है।
साथ ही उसी जगह पर दूसरी पॉलिथीन में जांच की गई तो उसमें गांजा पाया गया ।जांच के दौरान खोखे के अंदर 3 एंड्राइड मोबाइल फोन 66 हजार रुपए नगद मिले जिनको पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस ने मौके पर ही मादक पदार्थ बेचने के आरोप में घटाल की रहने वाली किरण पत्नी सतीश को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से यह पूछताछ करने में लगी है कि वह कोकीन और गांजा कहां से लेकर आती है और इसके पीछे कितने लोग और शामिल हैं। इसी तरह टपूकड़ा पुलिस ने अन्य कार्रवाई करते हुए गैलपुर के रहने वाले सतीश पुत्र राम सिंह को एक देसी कट्टा व दी जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल भिवाड़ी पुलिस दोनों ही आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में लगी हुई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.